राजस्थान सरकार ने शहीदों के नाम पर 15 राजकीय विद्यालय के रखे नाम

By रामदीप मिश्रा | Published: March 7, 2019 04:28 PM2019-03-07T16:28:14+5:302019-03-07T16:28:14+5:30

मंत्री डोटासरा ने बताया कि चूरू जिले में शहीद राजेश कुमार फगेडिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद हैड कानि. पाल सिंह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, जसरापुर एवं शहीद जीडीआर रामकुमार सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय लादडिया का नामकरण किया गया है। 

Rajasthan Government 15 government school martyrs ashok gehlot govind singh dotasara | राजस्थान सरकार ने शहीदों के नाम पर 15 राजकीय विद्यालय के रखे नाम

राजस्थान सरकार ने शहीदों के नाम पर 15 राजकीय विद्यालय के रखे नाम

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य सरकार शहीदों की शहादत को नमन करती है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने शहीदों के नाम पर राजकीय विद्यालयों का नामकरण किए जाने से संबंधित पूर्व सरकार द्वारा लम्बे समय से लम्बित रखी गई फाइलों का निस्तारण करते हुए इस संबंध में त्वरित आदेश जारी करने के निर्देश दिए। 

उनके निर्देश पर गुरुवार को ही शिक्षा ग्रुप-6 द्वारा इस संबंध में सभी पत्रावलियों का निस्तारण करते हुए प्रदेश के 15 राजकीय विद्यालयों का नामकरण शहीदों के नाम पर किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। 

डोटासरा ने कहा कि शहीदों का सम्मान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य के चूरू, नागौर एवं झुंझुनूं जिलों के तीन-तीन राजकीय विद्यालयों, अलवर एवं सीकर के दो-दो तथा जैसलमेर एवं जोधपुर के एक-एक राजकीय विद्यालय का नामकरण शहीदों के नाम से किया गया है।

मंत्री डोटासरा ने बताया कि चूरू जिले में शहीद राजेश कुमार फगेडिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद हैड कानि. पाल सिंह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, जसरापुर एवं शहीद जीडीआर रामकुमार सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय लादडिया का नामकरण किया गया है। 

उन्होंने बताया कि नागौर जिले में शहीद तेज सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर लाडनू, शहीद चौखाराम राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामदेवरा मन्दिर कुड़छी, खींवसर और शहीद चम्पालाल गिल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिलों की ढाणी साजूं डेगाना का नामरण किया गया है। 

इसी प्रकार झुंझुनूं जिले में शहीद मेजर एमएच खान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय धनूरी अलसीसर, शहीद सुबेदार निहाल सिंह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नूनिया गोठडा चिडावा एवं शहीद भीम सिंह शौर्यचक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसरापुर को अब शहीदों के नाम से जाना जाएगा। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि अलवर जिले में शहीद हवलदार परसराम झांजरिया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा, किशनगढ़बास एवं शहीद लांस नायक भागचन्द गुर्जर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बादसू कठूमर का नामकरण भी शहीदों के नाम से किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इसी तरह सीकर जिले में शहीद रामचन्द्र भास्कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरी ढाणी थोरासी धोद एवं शहीद सोहन लाल यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाडली का नामकरण किया गया है। जैसलमेर जिले में शहीद कानसिंह सोलंकी राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, बडोडा गांव को तथा जोधपुर जिले में शहीद ओमप्रकाश जाखड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूनियां की बासनी, बावड़ी को भी अब शहीद के नाम से जाना जाएगा। 
 

Web Title: Rajasthan Government 15 government school martyrs ashok gehlot govind singh dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे