ऑक्सीजन ढुलाई के लिए राजस्थान को मिले चार क्रायोजेनिक टैंकर
By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:14 IST2021-04-27T21:14:56+5:302021-04-27T21:14:56+5:30

ऑक्सीजन ढुलाई के लिए राजस्थान को मिले चार क्रायोजेनिक टैंकर
जयपुर, 27 अप्रैल केंद्र सरकार ने राजस्थान को ऑक्सीजन परिवहन के लिए 10 मीट्रिक टन के चार क्रायोजेनिक टैंकर आवंटित किए हैं। भाजपा नेताओं ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली में बताया कि केंद्र ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक टैंकरों का आयात किया है और ऑक्सीजन टैंकरों की कमी से निपटने के लिए इसे राजस्थान सहित अन्य राज्यों को आवंटित किया गया है।
भाजपा के यहां जारी बयान के अनुसार, राज्य को 10 टन क्षमता के चार कंटेनर राज्य को मिले हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।