राजस्थान चुनावः हारे तो ठीक, अगर मानवेंद्र जीत गए तो क्या होगा?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: November 18, 2018 03:55 AM2018-11-18T03:55:42+5:302018-11-18T03:55:42+5:30

कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएम राजे को हराने वाले मानवेन्द्र सिंह भी मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदार हो जाएंगे और अगर भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन होगा?

Rajasthan elections: what will happen if Manvendra wins? | राजस्थान चुनावः हारे तो ठीक, अगर मानवेंद्र जीत गए तो क्या होगा?

राजस्थान चुनावः हारे तो ठीक, अगर मानवेंद्र जीत गए तो क्या होगा?

राजस्थान में कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा रखी है. प्रदेश के सारे बड़े नेताओं को तो चुनाव में उतारा ही है, सीएम वसुंधरा राजे को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को झालरापाटन से टिकट दिया है? मानवेंद्र बाड़मेर जिले की शिव सीट से भाजपा एमएलए थे. कुछ समय पहले ही वे कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों की जारी हुई दूसरी सूची में उनका नाम है. 

राजस्थान में भाजपा की ओर से सीएम पद के लिए केवल वसुंधरा राजे का ही नाम है, लेकिन अब तक कांग्रेस में पहली पंक्ति में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ही थे, अब इतने सारे बड़े नेता मैदान में आ गए हैं तो यह सूची लंबी हो गई है और इसमें विधायक दल के नेता रामेश्वर डूडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, सीपी जोशी आदि के नाम भी शामिल हो गए हैं.

चर्चा का विषय यह है कि यदि मानवेन्द्र सिंह हारे तो ठीक, अगर जीत गए तो क्या होगा?

कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएम राजे को हराने वाले मानवेन्द्र सिंह भी मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदार हो जाएंगे और अगर भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन होगा?

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि फिलहाल तो प्रदेश में सीएम राजे के चुनाव प्रचार पर नियंत्रण करने और राजपूत वोटों के बंटवारे के इरादे से कांग्रेस ने मानवेन्द्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, यह बात अलग है कि- वे जीतें या हारें, यदि देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो उन्हें बेहतर पद जरूर मिलेगा!

Web Title: Rajasthan elections: what will happen if Manvendra wins?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे