राजस्थान की इस एक विधानसभा सीट पर आज नहीं हो रहे हैं चुनाव, बीएसपी के लिए बड़ा झटका!
By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 7, 2018 12:09 IST2018-12-07T08:21:34+5:302018-12-07T12:09:22+5:30
Rajasthan Voting Update: 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में सात दिसंबर को सिर्फ 199 सीटों पर मतदान हो रहा है। एक सीट पर आज क्यों नहीं हो रहे चुनाव, जानिए वजह...

राजस्थान की इस एक विधानसभा सीट पर आज नहीं हो रहे हैं चुनाव, बीएसपी के लिए बड़ा झटका!
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 199 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान आयोजित हो रहे हैं। लेकिन एक सीट पर मतदान आयोजित नहीं किए जाएंगे। इसकी वजह एक प्रत्याशी की मौत होना है। अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित किया जा चुका है। वहां के लिये नये सिरे से तारीखों का ऐलान किया जायेगा। राज्य में 4 करोड़ 74 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 2274 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग, 4.74 करोड़ मतदाताओं के हाथ 2274 प्रत्याशियों का भाग्य
बीजेपी ने सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं वहीं कांग्रेस ने 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। कांग्रेस ने 4 सीटें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को दे दिया। बसपा ने 191 सीटों पर उम्मीदार घोषित किये तो आम आदमी पार्टी ने 143 सीटों पर। सीपीआई 16, सीपीएम 28, भारत वाहिनी पार्टी 63 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 56 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से करवाया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने जनता से बेखौफ होकर मतदान करने की अपील की है। प्रदेश के सभी पोलिंग बूथ कड़ी सुरक्षा में हैं। 1 लाख 46 हजार सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं। इनमें 90 हजार पुलिस, 650 कंपनियां केंद्र के अद्र्वसैनिक बलों की, होमगार्ड, सीआईएसएफ, बीएसएफ समेत आरएसी व एसटीएफ के दल शामिल हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए LokmatNews.in