पीएम नरेन्द्र मोदी सोने के चम्मच और वंशवाद की आड़ में राहुल गांधी और कांग्रेस पर लगातार हमला तो कर रहे हैं, लेकिन इस सियासी जाल में खुद ही उलझते जा रहे हैं. विभिन्न चुनावी सभाओं में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि- वह कोई सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए और यह चुनाव तो एक कामदार की एक नामदार के खिलाफ लड़ाई है.
उन्होंने कहा कि- मैं आपसे अलग नहीं, जो जिंदगी आप गुजारते हैं वहीं जिंदगी मैंने गुजारी है. जिस जिदंगी को आप जी रहे हैं, वहीं जिंदगी मैं जी रहा हूं. ना आप सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं ना मैं सोने की चम्मच लेकर पैदा हुआ.
परिवारवाद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- ना आपके माता-पिता, दादा-दादी कभी राज करते थे, ना मेरे दादा दादी राज करते थे. लेकिन, यह कह कर पीएम मोदी ने कांग्रेस को ही एक सियासी हथियार थमा दिया.
कांग्रेस नेता अब न केवल इस पर दिलचस्प चर्चा कर रहे हैं, बल्कि सवाल और खड़े हो गए हैं कि- राजस्थान में भाजपा की सीएम उम्मीदवार क्या परिवारवाद से मुक्त हैं? वे कौनसा चम्मच लेकर पैदा हुई थी? उल्लेखनीय है कि टिकट वितरण के दौरान राजस्थान विस चुनाव में परिवारवाद का जोरदार असर रहा है और भाई-भतीजावाद के आधार पर कई टिकट बांटे गए हैं.