राजस्थान चुनावः सोने का चम्मच और परिवारवाद चुनावी चर्चा में!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: November 29, 2018 12:17 IST2018-11-29T12:17:37+5:302018-11-29T12:17:37+5:30

टिकट वितरण के दौरान राजस्थान विधानसभा चुनाव में परिवारवाद का जोरदार असर रहा है और भाई-भतीजावाद के आधार पर कई टिकट बांटे गए हैं.

Rajasthan elections: gold spoon and family politics in the discussion! | राजस्थान चुनावः सोने का चम्मच और परिवारवाद चुनावी चर्चा में!

राजस्थान चुनावः सोने का चम्मच और परिवारवाद चुनावी चर्चा में!

पीएम नरेन्द्र मोदी सोने के चम्मच और वंशवाद की आड़ में राहुल गांधी और कांग्रेस पर लगातार हमला तो कर रहे हैं, लेकिन इस सियासी जाल में खुद ही उलझते जा रहे हैं. विभिन्न चुनावी सभाओं में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि- वह कोई सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए और यह चुनाव तो एक कामदार की एक नामदार के खिलाफ लड़ाई है. 

उन्होंने कहा कि- मैं आपसे अलग नहीं, जो जिंदगी आप गुजारते हैं वहीं जिंदगी मैंने गुजारी है. जिस जिदंगी को आप जी रहे हैं, वहीं जिंदगी मैं जी रहा हूं. ना आप सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं ना मैं सोने की चम्मच लेकर पैदा हुआ.

परिवारवाद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- ना आपके माता-पिता, दादा-दादी कभी राज करते थे, ना मेरे दादा दादी राज करते थे. लेकिन, यह कह कर पीएम मोदी ने कांग्रेस को ही एक सियासी हथियार थमा दिया.

कांग्रेस नेता अब न केवल इस पर दिलचस्प चर्चा कर रहे हैं, बल्कि सवाल और खड़े हो गए हैं कि- राजस्थान में भाजपा की सीएम उम्मीदवार क्या परिवारवाद से मुक्त हैं? वे कौनसा चम्मच लेकर पैदा हुई थी?  उल्लेखनीय है कि टिकट वितरण के दौरान राजस्थान विस चुनाव में परिवारवाद का जोरदार असर रहा है और भाई-भतीजावाद के आधार पर कई टिकट बांटे गए हैं.

Web Title: Rajasthan elections: gold spoon and family politics in the discussion!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे