राजस्थान चुनावः जमींदारा पार्टी ने चार प्रत्याशी किए घोषित, BJP को लगा इस वजह से झटका

By अनुभा जैन | Published: October 30, 2018 06:54 PM2018-10-30T18:54:07+5:302018-10-30T18:54:07+5:30

पार्टी ने श्रीगंगानगर से विधायक कामिनी जिंदल को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। इससे यह भी साफ हो गया है कि कामिनी भाजपा से चुनाव नहीं लड़ेंगी।

rajasthan election: Zamindara party announces name of four contenders | राजस्थान चुनावः जमींदारा पार्टी ने चार प्रत्याशी किए घोषित, BJP को लगा इस वजह से झटका

राजस्थान चुनावः जमींदारा पार्टी ने चार प्रत्याशी किए घोषित, BJP को लगा इस वजह से झटका

जमींदारा और आम आदमी पार्टी में वार्ता विफल होने के बाद दोनों पार्टियों ने बिना किसी गठबंधन के आगामी चुनाव मैदान में स्वतंत्र रूप से उतरने का निश्चय किया है। इसके साथ ही जमींदारा पार्टी ने चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। 

पार्टी ने श्रीगंगानगर से विधायक कामिनी जिंदल को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। इससे यह भी साफ हो गया है कि कामिनी भाजपा से चुनाव नहीं लड़ेंगी। श्रीगंगानगर से कामिनी जिंदल, पीलीबंगा से नेहा मेघवाल, रायसिंहनगर से राजेश सीकरवाल व लूणकरणसर से हरबक्श कौर बराड़ प्रत्याशी होंगे।

उल्लेखनीय है कि विधायक कामिनी जिंदल राज्यसभा चुनाव के बाद से भाजपा के कार्यक्रमों व मीटिंगों में नजर आ रही थीं। इससे अंदेशा जताया जा रहा था कि भाजपा भी विधायक कामिनी को श्रीगंगानगर शहर से अपना उम्मीदवार बना सकती है। इस चुनाव में जमींदारा पार्टी अपने बूते स्वतंत्र चुनाव लड़ेगी।

आपको बता दें, अभी हाल ही आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जयपुर के रामलीला मैदान में आने वाले राजस्थानविधानसभा चुनाव के लिये आप का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया था। पार्टी ने घोषणा की थी कि आप पार्टी सभी 200 विधानसभा सीटों पर बिना किसी गठजोड़ के चुनाव लड़ेगी। 

केजरीवाल ने कहा था कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों के शासनकाल में किसानों की स्थिति एक जैसी दयनीय रही है। दोनों पार्टियों ने पांच वर्ष के अंतराल पर अपनी अपनी सरकार बनाई जिससे जनता के पास कोई अन्य विकल्प नहीं रहा। पर दिल्ली में आप पार्टी ने इस परंपरा को बदल सरकार बनायी। 

‘बदली है दिल्ली अब बदलेंगे राजस्थान’ के नारे के साथ जारी इस घोषणा पत्र में दिल्ली की तरह राजस्थान में बदलाव के लिये कई अहम वादे किये गये हैं। आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो काम किये हैं उनकी देश विदेश में सराहना हो रही है। वैसा ही बदलाव अब राजस्थान में लाया जायेगा। 
 

Web Title: rajasthan election: Zamindara party announces name of four contenders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे