राजस्थान CM अशोक गहलोत ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By स्वाति सिंह | Published: February 5, 2019 04:49 PM2019-02-05T16:49:38+5:302019-02-05T16:49:38+5:30

मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री बनने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद और उनकी समस्याओं के बारे में बात हुई।

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot meets Prime Minister, discussions on issue of farmers and refineries | राजस्थान CM अशोक गहलोत ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं और बाड़मेर रिफाइनरी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

गहलोत दोपहर के समय संसद भवन पहुंचे और प्रधानमंत्री से मिले।

मुलाकात के बाद गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री बनने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद और उनकी समस्याओं के बारे में बात हुई।


उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी जो योजनाएं रुकी हुई थीं रिफाईनरी की, ब्रॉडगेज की, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम, सरमथुरा-गंगापुर सिटी वाया करौली, नसीराबाद-सवाईमाधोपुर वाया टोंक और मेमू कोच फैक्ट्री-भीलवाड़ा, उस सबके बारे में चर्चा हुई।’’ गहलोत ने केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती से मुलाकात भी मुलाकात की।


उन्होंने कहा, ‘‘उमा भारती के साथ मुलाकात के दौरान प्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से त्वरित कार्यवाही और आवश्यक वित्तीय मदद दिलवाने का आग्रह किया।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘राजस्थान को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत केन्द्र में बकाया दूसरी किश्त की 400 करोड़ रूपये की राशि जारी किए जाने की स्वीकृति मिल गई है।



 

स्वच्छ भारत मिशन में ही प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि के रूप में केन्द्र द्वारा लगभग 300 करोड़ रूपये के अनुदान पर भी सहमति बनी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बाह्य सहायता के लिए राज्य की लगभग 4000 करोड़ रुपये लागत की वृहत परियोजनाओं के लिए भी मदद प्रदान करने की सहमति प्रदान की।

इससे राज्य सरकार की जोधपुर लिफ्ट परियोजना फेज-3 और जयपुर बीसलपुर परियोजना के द्वितीय चरण के वित्तीय पोषण की व्यवस्था हो जाएगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भेंट के दौरान केन्द्रीय मंत्री से बीसलपुर बांध को ब्राह्मणी नदी से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त बाह्य सहायता के रूप में 25 हजार 111 करोड़ रूपये की विशेष सहायता उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना तथा नर्मदा नहर पर आधारित पेयजल परियोजनाओं के लिए केन्द्रीय मदद की जरूरत बताई।’’

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot meets Prime Minister, discussions on issue of farmers and refineries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे