राजस्थान: संयुक्त श्रम आयुक्त खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज

By भाषा | Published: July 14, 2021 07:09 PM2021-07-14T19:09:29+5:302021-07-14T19:09:29+5:30

Rajasthan: Case registered against Joint Labor Commissioner for rape | राजस्थान: संयुक्त श्रम आयुक्त खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज

राजस्थान: संयुक्त श्रम आयुक्त खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज

कोटा , 14 जुलाई राजस्थान के कोटा जिले में 50 वर्षीय संयुक्त श्रम आयुक्त खिलाफ उनके कार्यालय की एक कर्मचारी के साथ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया है कि प्रदीप झा ने उसके साथ पहले दिल्ली में और फिर कोटा में बलात्कार किया। बुधवार को महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर उसका बयान दर्ज किया गया।

सर्कल इंस्पेक्टर मुकेश मीणा ने बताया कि महिला ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोटा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पास शिकायत दर्ज कराई ।

उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार की रात झा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 376 और 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला ने आरोप लगाया कि सरकारी काम के बहाने एक बार आरोपी उसे दिल्ली ले गया, जहां उसने राजस्थान हाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया और अगली बार जबरन उसे कोटा के पिपल्डा हाउस ले गया, जहां उसने दोबारा वारदात को अंजाम दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Case registered against Joint Labor Commissioner for rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे