राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल पर सचिन पायलट खुश, बताया भविष्य में क्या होगी कांग्रेस में उनकी भूमिका
By विनीत कुमार | Updated: November 21, 2021 11:46 IST2021-11-21T11:43:43+5:302021-11-21T11:46:01+5:30
सचिन पायलट ने कहा है कि उन्हें राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल पर खुशी है। उन्होंने बताया कि चार दलित चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है।

सचिन पायलट ने कैबिनेट फेरबदल पर जताई खुशी (फोटो- एएनआई)
जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में रविवार को होने जा रहे कैबिनेट फेरबदल पर सचिन पायलट ने खुशी जताई है। मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि वे इन मुद्दों को काफी समय से उठा रहे थे और उन्हें खुशी है कि हाईकमान ने इसे गंभीरता से लिया।
साथ ही सचिन पायलट ने बताया कि उन्होंने हाल में सोनिया गांधी से मुलाकात की और कई मु्द्दों पर उनसे चर्चा हुई। सचिन ने कहा, 'पार्टी की ओर से पिछले 20 वर्षों में दी गई हर जिम्मेदारी को मैंने पूरी निष्ठा से निभाया है। आने वाले समय में पार्टी जहां भेजेगी वहां काम करूंगा।'
'सेनिया-राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस कर रही काम'
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के कृत्यों को सामने लाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा। पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। कैबिनेट विस्तार का फैसला एक साथ मिलकर लिया गया है।'
राजस्थान की नई कैबिनेट में 4 दलित मंत्री
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान की कैबिनेट में चार दलित चेहरों को जगह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट संदेश है कि कांग्रेस, राज्य सरकार दलित, पिछड़े और गरीब लोगों का प्रतिनिधित्व चाहती है। पायलट ने कहा कि लंबे समय से राजस्थान सरकार में कोई दलित प्रतिनिधित्व नहीं था और इसे अब अच्छी संख्या में मुहैया कराया गया है।
बकौल पायलट, 'नए मंत्री आज शपथ लेंगे। चर्चा के बाद पार्टी और नेतृत्व द्वारा उठाया गया कदम पूरे राज्य में सकारात्मक संदेश दे रहा है। हमने इस मुद्दे को बार-बार उठाया था। मुझे खुशी है कि पार्टी, आलाकमान और राज्य सरकार ने इसका संज्ञान लिया।'
बता दें कि राज्य की कांग्रेस सरकार अगले महीने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रही है और मंत्रिमंडल में यह पहला फेरबदल है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी सूची के अनुसार कैबिनेट मंत्री के रूप में हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल व शकुंतला रावत को शपथ दिलाई जाएगी।
वहीं, विधायक जाहिदा खान, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र गुढ़ा व मुरारीलाल मीणा को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। इनमें ममता भूपेश, भजनलाल जाटव व टीकाराम जूली इस समय राज्यमंत्री हैं।