राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पाए गए कोरोना संक्रमित, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: August 30, 2020 06:32 PM2020-08-30T18:32:22+5:302020-08-30T18:32:22+5:30

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 80 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं मरने वालों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो गई है। सम्भवत प्रताप सिंह खाचरियावास राज्य के पहले मंत्री है, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Rajasthan Cabinet Minister Pratap Khachariyawas tests positive for COVID-19 | राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पाए गए कोरोना संक्रमित, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखी ये बात

Pratap Singh Khachariyawas (File Photo)

Highlightsकर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने प्रताप सिंह खाचरियावास के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

जयपुर: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री (परिवहन और सैनिक कल्याण विभाग) प्रताप सिंह खाचरियावास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रताप सिंह खाचरियावास ने खुद ही रविवार (30 अगस्त) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख्याल रखें।' 

प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने लिखा है, मैं मेरे मंत्री और सहयोगी प्रताप सिंह खाचरियावास जी के कोविड-19 बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। वह जल्द ठीक हो जाए।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 13 और मौत हुईं जिन्हें मिला कर राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1030 हो गई है। इसके साथ ही 1407 नये संक्रमित मिलने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 78,777 हो गयी। जिनमें से 14,776 रोगी उपचाराधीन हैं। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 271 हो गयी है।

Web Title: Rajasthan Cabinet Minister Pratap Khachariyawas tests positive for COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे