राजस्थान : भाजपा उम्मीदवार ने झालावाड जिला प्रमुख का चुनाव जीता

By भाषा | Updated: December 11, 2020 23:28 IST2020-12-11T23:28:03+5:302020-12-11T23:28:03+5:30

Rajasthan: BJP candidate won the election of Jhalawar district chief | राजस्थान : भाजपा उम्मीदवार ने झालावाड जिला प्रमुख का चुनाव जीता

राजस्थान : भाजपा उम्मीदवार ने झालावाड जिला प्रमुख का चुनाव जीता

जयपुर, 11 दिसंबर राजस्थान में झालावाड जिला परिषद प्रमुख के शुक्रवार को घोषित चुनाव परिणाम में भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

इसके साथ ही 21 जिला परिषदों में प्रमुख पद के हुए चुनावों के परिणाम घोषित कर दिये गये है। घोषित 21 जिला परिषदों के परिणामों के मुताबिक 13 जिला परिषदों में भाजपा के प्रमुख बने जबकि पांच जिला परिषदों में कांग्रेस के प्रमुख बने हैं। तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी जिला प्रमुख के लिये चुने गये है।

राज्य में 222 पंचायत समिति सदस्यों और 21 जिला परिषदों के हाल में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार और बुधवार को घोषित किये गये थे।

एक बूथ पर पुर्नमतदान होने के कारण झालावाड जिला परिषद सदस्यों के परिणाम अन्य परिणामों के साथ घोषित नहीं किये जा सके थे। झालवाड में पुर्नमतदान बृहस्पतिवार को किया गया था। जिला प्रमुख का चुनाव शुक्रवार को करवाया गया।

वहीं 222 पंचायत समितियों में उप प्रधान और 20 जिला परिषदों में उप जिला प्रमुख पद के लिये शुक्रवार को चुनाव करवाये गये और परिणाम भी घोषित कर दिये गये। झालावाड जिला परिषद में उपप्रधान पद के लिये चुनाव शनिवार को करवाया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: BJP candidate won the election of Jhalawar district chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे