राजस्थान: गहलोत सरकार का बड़ा एलान, आवारा गायों को गोद लेने वालों को करेगी सम्मानित 

By भाषा | Published: January 14, 2019 03:38 PM2019-01-14T15:38:35+5:302019-01-14T15:38:35+5:30

गोपालन निदेशक विश्राम मीणा ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य लोगों के सहयोग से गो संरक्षण करना है। जो लोग गायों को गोद लेंगे या उनके कल्याण के लिए अंशदान करेंगे उन्हें स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।’’ 

Rajasthan: ashok gehlot government announced for adopters Stray cows | राजस्थान: गहलोत सरकार का बड़ा एलान, आवारा गायों को गोद लेने वालों को करेगी सम्मानित 

राजस्थान: गहलोत सरकार का बड़ा एलान, आवारा गायों को गोद लेने वालों को करेगी सम्मानित 

 राजस्थान में गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य की नयी गहलोत सरकार ने आवारा गाय गोद लेने वालों को स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का फैसला किया है।

गोपालन निदेशालय ने इस बारे में सभी जिला कलेक्टर को एक पत्र भेजा है। इसमें उनसे कहा गया है कि वे दानदाताओं, एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा गौ प्रेमियों को आवारा गाय गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके तहत आवारा गायों को गोद लेने वालों और उनके लिए कल्याणकारी गतिविधियों में भाग लेने वालों को गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

गोपालन निदेशक विश्राम मीणा ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य लोगों के सहयोग से गो संरक्षण करना है। जो लोग गायों को गोद लेंगे या उनके कल्याण के लिए अंशदान करेंगे उन्हें स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।’’ 

इस बारे में सभी जिला कलेक्टर को 28 दिसंबर को एक पत्र जारी किया गया है।

Web Title: Rajasthan: ashok gehlot government announced for adopters Stray cows

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे