महाराष्ट्र के बीड में राज ठाकरे के काफिले पर हुआ टमाटरों से हमला, हमला करने वाले उद्धव गुट की शिवसेना के समर्थक
By रुस्तम राणा | Published: August 9, 2024 09:09 PM2024-08-09T21:09:30+5:302024-08-09T21:09:30+5:30
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के काफिले पर कथित तौर पर 'सुपारी' और टमाटर फेंकने वाले शिवसेना (यूबीटी) के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई:महाराष्ट्र के बीड शहर में शिवसेना (यूबीटी) के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन्होंने शुक्रवार दोपहर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के काफिले पर कथित तौर पर 'सुपारी' और टमाटर फेंके थे। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई ठाकरे मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र के दौरे पर थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उनका काफिला एक होटल की ओर जा रहा था, तो कुछ शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों ने रास्ता रोकने की कोशिश की और सुपारी फेंकी। उन्होंने बताया कि सुपारी राज की गाड़ी से नहीं बल्कि एक अन्य कार से टकराई।
'सुपारीबाज चले जाओ' के नारे लगाते हुए शिवसेना यूबीटी समर्थकों ने पूछा, 'लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के लिए राज ठाकरे किसकी सुपारी लेकर आए हैं?' अधिकारी ने बताया कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने अतीत में राज पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के प्रभाव को कम करने के लिए 'सुपारी' लेने का आरोप लगाया था।