रेलवे कर्मी ने बुजुर्ग मां की हत्या कर लगाई मकान में आग, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

By भाषा | Updated: November 13, 2021 16:56 IST2021-11-13T16:56:04+5:302021-11-13T16:56:04+5:30

Railway worker killed elderly mother and set fire to house, jumped in front of train | रेलवे कर्मी ने बुजुर्ग मां की हत्या कर लगाई मकान में आग, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

रेलवे कर्मी ने बुजुर्ग मां की हत्या कर लगाई मकान में आग, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

जींद (हरियाणा),13 नवंबर हरियाणा के जींद में एक रेलवे कर्मी ने शनिवार तड़के बुजुर्ग मां की कथित रूप से हत्या कर मकान में आग लगा कर दी और और बाद में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

शहर थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि बेटे (रेलवेकर्मी) ने तेजधार हथियार से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी और वह फिर मकान में आग लगा कर फरार हो गया।

रेलवे चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि सुबह गांव मोहलखेड़ा के निकट एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली, वह रेलवे डी ग्रुप में कार्यरत था। उसपर अपनी मां की हत्या का आरोप है। शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार रेलवे कालोनी के निवासी अजय (32) ने शनिवार अल सुबह अपने क्वार्टर में बुजुर्ग मां माया देवी (65) की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी और फिर मकान में आग लगा कर वह फरार हो गया। मकान से उठती आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

पुलिस के मुताबिक आग बुझाने के क्रम में माया देवी की हत्या का खुलासा हुआ तो शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पता चला कि अजय ने जयपुर से चंडीगढ़ जा रही रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

बताया जाता है कि पिछले करीब दो महीने से अजय बीमार एव मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह अपनी ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था और अपने छोटे भाई विजय एवं मां माया के साथ रेलवे कालोनी में ही रह रहा था। दोनों भाइयों का ही अपनी-अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा है।अजय रेलवे में ही डी ग्रुप में प्वायंटमैन के पद पर रेलवे स्टेशन नरवाना मे नौकरी करता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railway worker killed elderly mother and set fire to house, jumped in front of train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे