ट्रेन में सफर करने से पहले जान लीजिए रेलवे की सलाह, अब अधिक सामान ले जाने पर देना होगा किराया

By मनाली रस्तोगी | Published: June 2, 2022 02:23 PM2022-06-02T14:23:59+5:302022-06-02T14:24:40+5:30

रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके अनुसार अब ट्रेन में सफर के दौरान अतिरिक्त सामान ले जाने पर यात्रियों को इसके लिए भुगतान करना होगा। ऐसे में रेलवे द्वारा यात्रियों को ज्यादा सामान न ले जाने की सलाह दी गई है।

Railway Ministry Issued Advisory For Passengers Carryings Extra Luggage | ट्रेन में सफर करने से पहले जान लीजिए रेलवे की सलाह, अब अधिक सामान ले जाने पर देना होगा किराया

ट्रेन में सफर करने से पहले जान लीजिए रेलवे की सलाह, अब अधिक सामान ले जाने पर देना होगा किराया

Highlights रेलवे द्वारा ज्यादा सामान ले जा रहे यात्रियों को लगेज बुक करने की सलाह दी गई है।सफर के दौरान यात्री ट्रेन में 40 से 70 किलोग्राम तक का सामान ही लेकर यात्रा कर सकते हैं।

रेल यात्रियों को अब सफर के दौरान ज्यादा सामान ले जाना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, रेलवे द्वारा सामान ज्यादा हो जाने पर पार्सल कार्यालय से लगेज बुक कराने की सलाह दी गई है। अब लगेज में सामान बुक करवाकर सामान ले जाने की सलाह रेलवे ने यात्रियों को दी है। दरअसल, रेल हमेशा से ही देश में लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए यात्रियों की पहली पसंद रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन के सफर के दौरान न सिर्फ यात्री ज्यादा सामान ले जा पाते हैं, बल्कि यह साधन सस्ता भी पड़ता है। 

हालांकि, यात्रियों के ज्यादा सामान की वजह से दूसरे यात्रियों को काफी असुविधा भी होती है। ऐसे में रेलवे द्वारा ज्यादा सामान ले जा रहे यात्रियों को लगेज बुक करने की सलाह दी गई है। इसी क्रम में रेल मंत्रायल ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लोगों को यात्रा के दौरान अधिक सामान न ले जाने की सलाह दी है। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर सामान होगा ज्यादा, तो सफर का आनंद होगा आधा! अधिक सामान ले कर रेल यात्रा ना करें। सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय जा कर लगेज बुक कराएं।"

रेलवे द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार, सफर के दौरान यात्री ट्रेन में 40 से 70 किलोग्राम तक का सामान ही लेकर यात्रा कर सकते हैं। यदि इससे ज्यादा सामान लेकर यात्री सफर करते हैं तो उन्हें अलग से इसके लिए किराया देना पड़ेगा। मालूम हो, सामान का वजन रेलवे के कोच के अनुसार अलग निर्धारित है। ऐसे में अगर यात्री स्लीपर कोच से सफर कर रहा है तो वो अपने साथ 40 किलोग्राम तक सामान ले जा सकता है। वहीं, अगर कोई यात्री फर्स्ट क्लास एसी से यात्रा कर रहा है तो वो 70 किलो तक सामान ले जा सकता है। 

Web Title: Railway Ministry Issued Advisory For Passengers Carryings Extra Luggage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Railways