मुंबई: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ठाणे से दिवा के बीच लोकल ट्रेन में किया सफर, चेहरे में दिखी मुस्कान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2022 03:13 PM2022-02-18T15:13:24+5:302022-02-18T15:15:24+5:30

देश की आर्थिक राजधानी में ट्रेन के विस्तार को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Railway minister, Ashwini Vaishnaw travel by local train in mumbai | मुंबई: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ठाणे से दिवा के बीच लोकल ट्रेन में किया सफर, चेहरे में दिखी मुस्कान

मुंबई: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ठाणे से दिवा के बीच लोकल ट्रेन में किया सफर, चेहरे में दिखी मुस्कान

Highlightsपीएम मोदी यहां 5वीं और 6ठी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगेरेलमंत्री ने कहा, जिस दिन का इंतजार था आज वो दिन आ गया

मुंबई: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को मुंबई के ठाणे से दिवा के बीच लोकल ट्रेन का सफर किया। इस दौरान उनके चेहरे में मुस्कान नजर आई। इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी ठाणे और दिवा के बीच 5वीं और 6ठी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। जिस दिन का इंतजार था आज वो दिन आ गया।"

देश की आर्थिक राजधानी में ट्रेन के विस्तार को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी द्वारा आज शाम 4:30 बजे ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। जिसके बाद इस अवसर पर उनका संबोधन होगा। 

ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई हैं और इसमें 1.4 किमी लंबा रेल फ्लाईओवर, 3 प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल हैं। ये लाइनें मुंबई में उपनगरीय ट्रेन के यातायात के साथ लंबी दूरी की ट्रेन के यातायात के हस्तक्षेप को काफी हद तक दूर कर देंगी। इन लाइनों से शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी। 

Web Title: Railway minister, Ashwini Vaishnaw travel by local train in mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे