टिकट बुकिंग के लिए IRCTC के अलावा किसी और ऐप का करते हैं इस्तेमाल, तो संभल जाइए, देने होंगे इतने पैसे

By भारती द्विवेदी | Published: July 21, 2018 02:08 PM2018-07-21T14:08:08+5:302018-07-21T14:08:08+5:30

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी है। जो कि टूरिज्म, ऑनलाइन टिकट और कैटरिंग का काम करती है।

rail ticket booking with other portals will make expensive irctc to charge portals | टिकट बुकिंग के लिए IRCTC के अलावा किसी और ऐप का करते हैं इस्तेमाल, तो संभल जाइए, देने होंगे इतने पैसे

टिकट बुकिंग के लिए IRCTC के अलावा किसी और ऐप का करते हैं इस्तेमाल, तो संभल जाइए, देने होंगे इतने पैसे

नई दिल्ली, 21 जुलाई: अगर आप रेलवे टिकट बुकिंग के लिए किसी और ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अब ये आपके जेब पर मंहगा पड़ने वाला है। किसी और ऐप से टिकट बुक करने पर आईआरसीटीसी (IRCTC) आपसे एडिशनल चार्ज लेने वाला है। IRCTC ने किसी और साइट या ऐप से टिकट बुक करने पर 12 रुपए चार्ज लगाने का फैसला किया है। साथ ही आपको टैक्स भी देने होंगे। इन सबके अलावा IRCTC  बाकी पोर्टल्स से 5 रुपये विज्ञापन के, 15 रुपये कैशबैक ऑफर्स या टिकट क्लब करने के लिए चार्ज करेगा। थर्ड पार्टी के क्रॉस सेलिंग के लिए भी 25 रुपये अडिशनल चार्ज देने होंगे।

मेक माय ट्रिप, यात्रा, पेटीएम और क्लियर ट्रिप जैसी साइट्स और ऐप से IRCTC  पहले सिर्फ सालाना मेंटेंस चार्ज लेती थी। IRCTC के इस फैसले से इन प्राइवेट कंपनियों नाखुश दिख रही हैं। उनका कहना है कि के इस फैसले से उनको काफी नुकसान होगा। साथ ही IRCTC की अपनी वेबसाइट के मुकाबले वे गैर-प्रतिस्पर्धी हो जाएंगी।

IRCTC के कॉट्रैक्ट के अनुसार, अगर 70 इन्कॉयरी पर एक टिकट की बुकिंग नहीं हुई तो हर इन्कॉयरी के लिए 25 पैसे देने पड़ते हैं। IRCTC की सर्विस प्राइवडर कंपनियों का कहना है कि IRCTC का एयरलाइंस के साथ अलग से करार है। जिसमें टिकट बुकिंग पर उन्हें पैसा मिलता है। दूसरी तरफ टिकट की सेल पर रेलवे भी हमसे चार्ज वसूलता है। IRCTC के कॉन्ट्रैक्ट में 'लुक टू बुक' रेशियो का जिक्र किया गया है।

साथ ही IRCTC ने अब अपने सिस्टम को सर्विस प्रवाइडर्स के लिए खोलने का फैसला लिया है। उसकी सर्विस प्रवाइडर्स कंपनी कस्टमर को अब बाकी फैसिलिटीज भी मुहैया करा सकती हैं, जैसे- पीएनआर स्टेटस सर्च और अन्य पूछताछ सेवाएं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: rail ticket booking with other portals will make expensive irctc to charge portals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे