अनुच्छेद 370: कश्‍मीर में तीन महीनों के बाद रेल सेवा शुरू, राजमार्ग पर भी यातायात बहाल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 13, 2019 06:19 IST2019-11-13T06:19:40+5:302019-11-13T06:19:40+5:30

श्रीनगर से बारामुला के बीच रेलवे ने सोमवार को ट्रायल किया था। रेलवे ने एक बार फिर अपील की है कि कश्मीर के लोगों के लिए लाइफ लाइन माने जानी वाली इस ट्रेन सेवा को लोग अपना मानकर ट्रेन चलाने में किसी प्रकार की बाधा न डालें।

Rail service in jammu Kashmir resume, road transport also on in valley after 3 months article 370 | अनुच्छेद 370: कश्‍मीर में तीन महीनों के बाद रेल सेवा शुरू, राजमार्ग पर भी यातायात बहाल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsरामबन जिले में भीषण भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिन से ठप पड़ी यातायात सेवाओं को मंगलवार को बहाल कर दिया गयाअनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी रेल सेवाएं बंद थी।

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में बंद रेल सेवा लगभग तीन महीने बाद मंगलवार को शुरू कर दी गईं। फिलहाल यह सेवा श्रीनगर से बारामुला के बीच शुरू की गई हैं। इस ट्रैक पर पड़ने वाले स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। दक्षिणी कश्मीर में ट्रेन के शुरू होने में अभी कुछ समय लगेगा। ट्रैक पर पड़ी बर्फ को हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

श्रीनगर से बारामुला के बीच रेलवे ने सोमवार को ट्रायल किया था। रेलवे ने एक बार फिर अपील की है कि कश्मीर के लोगों के लिए लाइफ लाइन माने जानी वाली इस ट्रेन सेवा को लोग अपना मानकर ट्रेन चलाने में किसी प्रकार की बाधा न डालें।

मंगलवार को सुबह ही बारामुला और श्रीनगर के बीच रेल सेवा बहाल कर दी गई। केवल दो जोड़ी ट्रेनें ही पहले दिन इस रूट पर चलीं। सुरक्षा कारणों से सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच ही चलाने की ट्रेन सेवा बहाल रखने की अनुमति दी गई है। रेलवे के अनुसार श्रीनगर-बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं कुछ दिन बाद सुरक्षा जांच और ट्रयल रन करके शुरू की जाएंगी।

इससे पहले सोमवार को रेल डिवीजन फिरोजपुर के रेल मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने घाटी में ट्रेन चलाने के संबंध में सेफ्टी, सिक्योरिटी व रेलवे ट्रैक का बडगाम से बारामुला स्टेशन के बीच निरीक्षण किया था। सब कुछ ठीक पाए जाने के बाद मंगलवार से घाटी में दो ट्रेनें चलाने की अनुमति दी गई।

इस बीच रामबन जिले में भीषण भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिन से ठप पड़ी यातायात सेवाओं को मंगलवार को बहाल कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बर्फ हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के बावजूद, जम्मू क्षेत्र में सीमाई जिलों- पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड सातवें दिन भी बंद रही। डिग्डोल में रविवार को दोपहर भीषण भूस्खलन के बाद से राजमार्ग पर फंसे हजारों यात्रियों को मुगल रोड के खुलने से आखिरकार राहत मिली, यात्री अब बाहर निकल रहे हैं।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 40 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान के बाद आखिरकार सुबह करीब चार बजे डिग्डोल में आए भूस्खलन के मलबे को साफ कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मार्ग के साफ होते ही श्रीनगर और जम्मू दोनों ही तरफ हल्के एवं भारी वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। अधिकारी ने कहा,  "ताजा रिपोर्ट मिलने तक दोनों तरफ सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही जारी थी"

Web Title: Rail service in jammu Kashmir resume, road transport also on in valley after 3 months article 370

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे