ठाणे के प्रमुख बिल्डरों पर छापे, 520 करोड़ रु का काला धन मिला

By भाषा | Published: January 21, 2021 08:57 PM2021-01-21T20:57:46+5:302021-01-21T20:57:46+5:30

Raids on major builders of Thane, black money worth Rs 520 crores found | ठाणे के प्रमुख बिल्डरों पर छापे, 520 करोड़ रु का काला धन मिला

ठाणे के प्रमुख बिल्डरों पर छापे, 520 करोड़ रु का काला धन मिला

नयी दिल्ली, 21 जनवरी आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बड़े बिल्डर्स के यहां छापा मार कर 520 करोड़ रुपये से ज्यादा की अज्ञात स्रोतों से हुई आय का पता लगाया है।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बृहस्पतिवार को बताया कि 12 जनवरी को बोरीवली, मीरा रोड और भयंदर में तलाशी और छापे की कार्रवाई की गई।

आयकर विभाग ने छापा मार कार्रवाई में बिना किसी लेखे-जोखे वाली 10.16 करोड़ रुपये नकदी भी बरामद की है।

आयकर विभाग के लिए नीति निर्धारित करने वाले बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान बरामद नकदी सहित पिछले वर्षों को मिलाकर कुल 520.56 करोड़ रुपये की बेहिसाब राशि मिली है।’’

बयान के अनुसार, कार्रवाई के दौरान पता चला है कि जमीन और फ्लैट बेचने से मिले धन सहित बहुत सारी आय का कोई हिसाब नहीं दिखाया गया है।

बोर्ड ने कहा कि समूह ने सेल्फ असेसमेंट कर भरने की बात कही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on major builders of Thane, black money worth Rs 520 crores found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे