राहुल ने संसदीय समिति की बैठक में चीन की आक्रमकता और दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग उठाई

By भाषा | Published: July 14, 2021 08:22 PM2021-07-14T20:22:16+5:302021-07-14T20:22:16+5:30

Rahul raised the demand for discussion on China's aggression and other important issues in the parliamentary committee meeting | राहुल ने संसदीय समिति की बैठक में चीन की आक्रमकता और दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग उठाई

राहुल ने संसदीय समिति की बैठक में चीन की आक्रमकता और दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग उठाई

नयी दिल्ली, 14 जुलाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को रक्षा संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक में चर्चा के लिए लाए गए विषय को लेकर विरोध दर्ज कराया और कहा कि समिति की बैठक में सीमा पर चीन के आक्रामक रवैये और दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भाजपा सांसद जुआल ओरांव की अध्यक्षता वाली समिति में शामिल कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘बैठक का एजेंडे में छावनी बोर्डों कामकाज पर चर्चा करना शामिल था। राहुल गांधी ने कहा कि पिछली कुछ बैठकों से लगातार इसी पर बात हो रही है। उन्होंने कहा कि इस पर बात हो, लेकिन चीन सीमा पर जो कर रहा है और अफगानिस्तान में जो हो रहा है, ऐसे बड़े मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए।’’

सूत्रों के अनुसार, इस पर समिति के प्रमुख ओरांव ने कहा कि जो विषय एजेंडे में है, उसी पर बात होगी।

सूत्रों ने बताया, ‘‘एक अन्य विपक्षी दल के नेता ने भी राहुल गांधी की बात का समर्थन किया और कहा कि चीन की आक्रमकता समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul raised the demand for discussion on China's aggression and other important issues in the parliamentary committee meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे