गुजरात में शराब से हुई मौतों पर राहुल गांधी का कानून-व्यवस्था पर सवाल- इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?

By मनाली रस्तोगी | Published: July 29, 2022 12:54 PM2022-07-29T12:54:02+5:302022-07-29T12:55:38+5:30

राहुल गांधी ने गुजरात में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इन माफिया सदस्यों को बचाने वाले सत्ता में कौन हैं?

Rahul Gandhi took a jibe on the BJP on the law and order state in Gujarat | गुजरात में शराब से हुई मौतों पर राहुल गांधी का कानून-व्यवस्था पर सवाल- इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?

गुजरात में शराब से हुई मौतों पर राहुल गांधी का कानून-व्यवस्था पर सवाल- इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?

Highlightsराहुल गांधी ने कहा कि गुजरात जैसे सूखे राज्य में जहरीली शराब से कई परिवार तबाह हो गए हैं।उन्होंने कहा कि वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है।गांधी ने पूछा कि बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं?

नई दिल्ली: जहरीली शराब के सेवन से 30 से ज्यादा लोगों की मौत की घटना के बाद राहुल गांधी ने शुक्रवार को गुजरात में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेता के सवाल गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से थे, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य भी है। गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि गुजरात जैसे सूखे राज्य में जहरीली शराब से कई परिवार तबाह हो गए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, "‘ड्राई स्टेट' गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है। ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?"

राहुल गांधी गुजरात के बोटाद जिले में हुई जहरीली शराब त्रासदी और पड़ोसी अहमदाबाद जिले के धंधुका तालुका में हुई 36 मौतों का जिक्र कर रहे थे।इस हादसे में कई अन्य बीमार पड़ गए। इस मामले में कम से कम 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। गुजरात में शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध है, जो एक "सूखा राज्य" है। गुजरात निषेध अधिनियम के अनुसार, पुलिस किसी व्यक्ति को बिना परमिट के शराब खरीदने, पीने या परोसने के लिए तीन महीने से लेकर पांच साल तक की जेल की सजा के साथ गिरफ्तार कर सकती है।

इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (जो गुजरात में थे) ने भी सवाल किया था कि सूखे राज्य में अवैध शराब कैसे वितरित की जाती है। इस बीच राहुल ने अपने ट्वीट में ड्रग्स की जब्ती का भी जिक्र किया। राहुल गांधी की यह टिप्पणी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर उनके सहयोगी अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी से एक बड़ा विवाद पैदा होने के एक दिन बाद आई है। भाजपा के हंगामे के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि चौधरी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। 

Web Title: Rahul Gandhi took a jibe on the BJP on the law and order state in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे