कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को किया फोन, जानें दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात?

By सुमित राय | Published: May 27, 2020 02:45 PM2020-05-27T14:45:49+5:302020-05-27T14:51:13+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना संकट और राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बीच राहुल गांधी ने सीएम उद्धव ठाकरे को फोन किया है और लंबी बातचीत की।

Rahul Gandhi speaks with Maharashtra CM Uddhav Thackeray, assures support | कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को किया फोन, जानें दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात?

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर लंबी बात की है। (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे से कहा कि कोरोना संकट में कांग्रेस पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है।राहुल गांधी ने आश्वासन दिया की कांग्रेस पार्टी घटक दल के रूप में गठबंधन के साथ है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले और राज्य सरकार पर खतरे की खबरों के बीच राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया और लंबी बातचीत की। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे से कहा कि कोरोना संकट में कांग्रेस पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की कांग्रेस पार्टी घटक दल के रूप में गठबंधन के साथ है।

राहुल गांधी ने ऐसे समय में उद्धव ठाकरे से बात की है, जब उन्होंने 26 मई को बयान दिया था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस फैसला लेने की भूमिका में नहीं है। दरअसल जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, "पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार है, जहां हम अपने हिसाब से फैसला कर सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार है जहां कांग्रेस सबसे छोटा दल है।"

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी दो बड़े दल हैं। जैसे हम कांग्रेस शासित राज्यों में फैसला ले सकते है, वैसे हम महाराष्ट्र में फैसला नहीं कर सकते।"

राहुल गांधी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कई सवाल खड़े होने लगे थे, जिसमें कहा जाने लगा था कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं यह भी आशंका जताई जाने लगी थी कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस की बात नहीं सुनते।

हालांकि इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और उद्धव सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने मतभेद की खबरों को नकारा था। उन्होंने कहा था कि सभी तीनों पार्टियां हर हफ्ते बैठकें करती हैं, जहां फैसले लिए जाते हैं। सभी दल एक साथ काम कर रहे हैं।

देशभर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आए हैं कोरोना संक्रमण के मामले

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं और अब तक राज्य में 54758 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1792 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि महाराष्ट्र में 16954 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Rahul Gandhi speaks with Maharashtra CM Uddhav Thackeray, assures support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे