राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी और गोडसे की विचारधारा एक, लेकिन पीएम में यह स्वीकारने की हिम्मत नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2020 12:39 IST2020-01-30T12:39:19+5:302020-01-30T12:39:19+5:30

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय सीट वायनाड जिले के कलपेट्टा में संशोधित किया। संबोधन से पहले राहुल गांधी ने नागरिकता कानून के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया।

Rahul Gandhi says Narendra Modi believe and Godse ideology but PM does not dare to accept it | राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी और गोडसे की विचारधारा एक, लेकिन पीएम में यह स्वीकारने की हिम्मत नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Highlightsगांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एसकेएमजे हाई स्कूल से शुरू हुए दो किलोमीटर लंबे ‘‘संविधान बचाओ’’ मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा लिया।केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और एआईसीसी सचिव के सी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने रैली में भाग लिया। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया। गांधी ने पीएम मोदी की गोडसे की तुलना करते हुए कहा कि पीएम मोदी और गोडसे की विचाराधारा एक जैसी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गोडसे की विचारधारा में विश्वसास रखते हैं लेकिन वो यह बात स्वीकारने की हिम्मत नहीं रखते हैं। 

बता दें कि कांग्रेस नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय सीट वायनाड जिले के कलपेट्टा में संशोधित किया। इससे पहले राहुल गांधी ने नागरिकता कानून के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गांधी ने कहा कि भारतीयों को यह साबित करने के लिए कहा जा रहा है कि वे भारतीय हैं या नहीं। क्या मोदी तय करेंगे कि मैं भारतीय हूं? उन्होंने कहा कि यह तय करने के लिए उन्हें किसने लाइसेंस दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? किसी के सामने कुछ भी साबित करने की कोई जरूरत नहीं है।


गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एसकेएमजे हाई स्कूल से शुरू हुए दो किलोमीटर लंबे ‘‘संविधान बचाओ’’ मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा लिया। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और एआईसीसी सचिव के सी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने रैली में भाग लिया। 

Web Title: Rahul Gandhi says Narendra Modi believe and Godse ideology but PM does not dare to accept it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे