लाइव न्यूज़ :

'सरकार के फैसलों से मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और दुर्गा माता की शक्ति घटी', जम्मू में केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 10, 2021 18:02 IST

राहुल गांधी दो दिनों के जम्मू दौर पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू के दो दिनों के दौरे पर राहुल गांधी, पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।राहुल गांधी ने कहा- जम्मू कश्मीर की मिलीजुली संस्कृति, भाईचारे पर आक्रमण किया गया, उसे कमजोर बनाया गया है।जो लोग खुद को हिंदू धर्म का ठेकेदार कहते हैं, वे ही इसकी शक्तियों को कम करने में लगे हुए हैं: राहुल गांधी

जम्मू: जम्मू के दौर पर गए राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने लोगों से केवल छलावा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ फैसलों के जरिए जम्मू कश्मीर की मिलीजुली संस्कृति, भाईचारे पर आक्रमण किया गया, उसे कमजोर बनाया गया।

'सरकार के फैसलों से मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और दुर्गा माता की शक्ति घटी'

राहुल गांधी ने शुक्रवार को जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने 'जय माता दी' के जयघोष से उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी से देश की शक्ति को कम कर दिया। 

दरअसल, जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर गए राहुल गांधी ने दिल्ली रवाना होने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बात कही। 

राहुल ने कहा, 'जीएसटी से मां लक्ष्मी की शक्ति कम हुई, किसान विरोधी तीन कानून लाकर मां दुर्गा की शक्ति को कम कर दिया। देश के शिक्षण संस्थानों में आरएसएस के लोगों को बैठा दिया गया है, जिससे मां सरस्वती की शक्ति भी कम हुई है। जो लोग अपने-आप को हिंदू धर्म का ठेकेदार कहते हैं, वे ही इन शक्तियों को कम करने में लगे हुए हैं।' 

मैं भी कश्मीरी पंडित: राहुल गांधी

इससे पहले कश्मीरी पंडितों से राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि वे भी कश्मीरी पंडित हैं। उन्होंने कहा, 'मैं भी कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है।' 

राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की मिलीजुली संस्कृति, आपसी भाईचारे को भाजपा व आरएसएस के लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं। इससे आप लोग कमजोर हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था, पर्यटन, व्यापार को चोट लगी है। 

राहुल गांधी ने कहा कि जब भी मैं जम्मू कश्मीर आता हूं, मुझे लगता है कि मैं घर आ गया हूं। मेरे परिवार का जम्मू कश्मीर से पुराना रिश्ता है। लेकिन दुख इस बात का है कि जो आपकी संस्कृति है, उसे भाजपा और आरएसएस तोड़ने का काम कर रही है। इस सरकार ने जम्मू कश्मीर के भाईचारे पर आक्रमण किया है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं एक महीने में दो बार जम्मू कश्मीर आया हूं और जल्द ही लद्दाख भी जाना चाहता हूं।

'जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल हो'

राहुल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की मांग को दोहराते हुए पूर्व यूपीए सरकार की मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून का जिक्र किया। पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के समय जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह काम नेताओं की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की देन है।

उन्होंने कहा कि हमने ये काम कार्यकर्ताओं की शक्ति को लेकर किया है। हमें अपने कार्यकर्ताओं की शक्ति का आदर करना है। जिस दिन हमारे दिल में यह बात आ गई कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की आवाज सुनी जाती है, तो उस दिन कांग्रेस 100-200 नहीं बल्कि 400 सीटें जीतकर सत्ता में आएगी।

टॅग्स :राहुल गांधीजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कौन हैं औकिब नबी डार ? जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारत अधिक खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला