राहुल गांधी ने मुंबई हमले के शहीदों को नमन किया
By भाषा | Updated: November 26, 2020 16:00 IST2020-11-26T16:00:32+5:302020-11-26T16:00:32+5:30

राहुल गांधी ने मुंबई हमले के शहीदों को नमन किया
नयी दिल्ली, 26 नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर बृहस्पतिवार को शहीदों को नमन किया और इस घटना में मारे लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने एक ‘टेलीग्राम’ संदेश में कहा, ‘‘26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को नमन। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने नफरत और हिंसा की उस भयावह घटना में अपने प्रियजनों को खोया।’’
गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई में प्रवेश कर गए और विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।