राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया 'Fuel Challenge', बोले- जवाब का इंतजार रहेगा

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 24, 2018 03:03 PM2018-05-24T15:03:16+5:302018-05-24T15:03:16+5:30

मुझे खुशी है कि आपने क्रिकेटर विराट कोहली का चैलेंज स्वीकार किया, मेरा भी एक चैलेंज हैः राहुल गांधी

Rahul Gandhi gives Fuel Challenge to PM Narendra Modi | राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया 'Fuel Challenge', बोले- जवाब का इंतजार रहेगा

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया 'Fuel Challenge', बोले- जवाब का इंतजार रहेगा

नई दिल्ली, 24 मईः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फ्यूल चैलेंज' दिया है। राहुल गांधी ने यह चैलेंज पीएम मोदी के उस ट्वीट के बाद दिया जिसमें उन्होंने विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया था। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'डियर पीएम, मुझे खुशी है कि आपने क्रिकेटर विराट कोहली का चैलेंज स्वीकार किया। एक मेरी तरफ से भी। तेल के दाम घटाइए अथवा कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करके आपको ऐसा करने पर मजबूर कर देगी। आपके जवाब का इंतजार रहेगा।' विराट का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को एक चैलेंज दिया है।


केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। राठौड़ ने अपने फिटनेस चैलेंज वीडियो में विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को चैलेंज किया था। विराट कोहली ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और फिटनेस वीडियो पोस्ट किया। विराट ने अपने वीडियो में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, पीएम नरेंद्र मोदी और एमएस धोनी को चैलेंज किया था। विराट के चैलेंज को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार कर लिया है।

गुरुवार सुबह एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'चैलेंज एक्सेप्टेड, विराट! मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर करूंगा।'


दूसरी तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चैलेंज दिया है। 24 मई को 10 बजे तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा, ''हमें विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं लेकिन क्या आप देश में युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत और दलित और पिछड़ा दल के खिलाफ दंगे रूकवा सकते हैं? मेरा ये चैलेंज एक्सेप्ट करके दिखाइए?''


बता दें कि खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान चलाया है और इसके तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए राठौड़ ने खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Rahul Gandhi gives Fuel Challenge to PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे