राहुल गांधी की घोषणा- 'हम 50% की आरक्षण सीमा को उखाड़ कर फेंक देंगे', सत्ता में आने पर कांग्रेस कराएगी जातिगत जनगणना और आर्थिक मैपिंग

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 9, 2024 11:29 AM2024-03-09T11:29:50+5:302024-03-09T11:31:20+5:30

एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि हम दो ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं - जातिगत गिनती, आर्थिक मैपिंग, जिसके आधार पर हम 50% की आरक्षण सीमा को उखाड़ कर फेंक देंगे।

Rahul Gandhi announcement will abolish the reservation limit of 50% Lok Sabha elections 2024 | राहुल गांधी की घोषणा- 'हम 50% की आरक्षण सीमा को उखाड़ कर फेंक देंगे', सत्ता में आने पर कांग्रेस कराएगी जातिगत जनगणना और आर्थिक मैपिंग

(फाइल फोटो)

Highlightsसत्ता में आने पर कांग्रेस कराएगी जातिगत जनगणना और आर्थिक मैपिंगराहुल गांधी की घोषणा- 'हम 50% की आरक्षण सीमा को उखाड़ कर फेंक देंगे' राहुल की इस बड़ी घोषणा को अहम माना जा रहा है

Lok Sabha elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने का वादा करते हुए बड़ी घोषणा की है। राहुल ने कहा है कि जातिगत गिनती, आर्थिक मैपिंग, जिसके आधार पर हम 50% की आरक्षण सीमा को उखाड़ कर फेंक देंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं है और ऐसे में राहुल की इस बड़ी घोषणा को अहम माना जा रहा है।

एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, "क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन हैं? कितने हैं और किस स्थिति में है? क्या इन सभी की गिनती ज़रूरी नहीं? बिहार में हुई जातिगत गिनती से पता चला कि गरीब आबादी के 88% लोग दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। बिहार से आए आंकड़े देश की असली तस्वीर की एक छोटी सी झलक मात्र हैं, हमें अंदाज़ा तक नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस हाल में जी रही है। इसीलिए हम दो ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं - जातिगत गिनती, आर्थिक मैपिंग, जिसके आधार पर हम 50% की आरक्षण सीमा को उखाड़ कर फेंक देंगे।"

राहुल ने आगे कहा, "यह कदम देश का X-Ray कर सभी को सही आरक्षण, हक़ और हिस्सेदारी दिलाएगा। इससे न सिर्फ गरीब के लिए सही नीतियां और योजनाएं बनाई जा सकेंगी बल्कि उन्हें पढ़ाई, कमाई और दवाई के संघर्ष से उबार कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा भी जा सकेगा। इसलिए उठो, जागो और अपनी आवाज़ उठाओ, जातिगत गिनती तुम्हारा हक़ है और यही तुम्हें मुश्किलों के अंधेरों से निकाल कर उजालों की ओर ले जाएगी। गिनती करो हमारा नारा है, क्योंकि गिनती ‘न्याय की पहली सीढ़ी’ है।"

बता दें कि राहुल गांधी की आज 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का 56वां दिन है। फिलहाल ये यात्रा गुजरात में है। राहुल इस पूरी यात्रा को दौरान ओबीसी और जातिगत जनगणना का मुद्दा बार-बार उठा रहे हैं। बिहार में हुई जातिगत गिनती के बाद से कई विपक्षी नेता इसे पूरे देश में कराने की मांग कर रहे हैं। 

Web Title: Rahul Gandhi announcement will abolish the reservation limit of 50% Lok Sabha elections 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे