राहुल गांधी ने 'मिशन शक्ति' के लिए डीआरडीओ को दी बधाई, पीएम मोदी पर कसा तंज

By विकास कुमार | Published: March 27, 2019 03:40 PM2019-03-27T15:40:56+5:302019-03-27T15:47:05+5:30

यह तकनीक दुनिया में केवल तीन देशों के पास है जिसमें अमेरिका, रूस और चीन है. इस तकनीक के आने से भारत अंतरिक्ष में किसी भी देश के स्पाई सैटलाइट को मार गिराने की क्षमता हासिल की है.

Rahul Gandhi and Ahmed Patel congratulated DRDO and mock PM MODI | राहुल गांधी ने 'मिशन शक्ति' के लिए डीआरडीओ को दी बधाई, पीएम मोदी पर कसा तंज

राहुल गांधी ने 'मिशन शक्ति' के लिए डीआरडीओ को दी बधाई, पीएम मोदी पर कसा तंज

भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में महाशक्ति बनने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी दी है कि डीआरडीओ ने अंतरिक्ष में लाइव सैटलाइट को मार गिराने का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है. 

यह तकनीक दुनिया में केवल तीन देशों के पास है जिसमें अमेरिका, रूस और चीन है. इस तकनीक के आने से भारत अंतरिक्ष में किसी भी देश के स्पाई सैटलाइट को मार गिराने की क्षमता हासिल की है. 



 

पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने इसके लिए डीआरडीओ को बधाई देने के साथ पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को वर्ल्ड थिएटर डे की शुभकामनाएं देता हूँ. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी अहमद पटेल ने डीआरडीओ को बधाई देते हुए मिशन शक्ति को यूपीए सरकार के द्वारा शुरू किया गया इनिशिएटिव बताया है. 



 

देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि यूपीए सरकार ने 2012 में मिशन शक्ति के प्रशिक्षण को टाल दिया था और मोदी सरकार ने इसे आगे बढ़ाया. 



 

अरुण जेटली ने आगे कहा कि ये बहुत समय पहले से हमारे वैज्ञानिकों की इच्छा थी और उनका कहना था कि हमारे पास ये क्षमता है लेकिन उस समय की सरकार हमे ये करने की अनुमति नहीं देती थी.

Web Title: Rahul Gandhi and Ahmed Patel congratulated DRDO and mock PM MODI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे