राहुल ने गाजियाबाद की घटना को शर्मनाक बताया, योगी बोले: जनता को अपमानित करना छोड़ दें

By भाषा | Published: June 15, 2021 10:40 PM2021-06-15T22:40:05+5:302021-06-15T22:40:05+5:30

Rahul called the Ghaziabad incident shameful, Yogi said: Stop humiliating the public | राहुल ने गाजियाबाद की घटना को शर्मनाक बताया, योगी बोले: जनता को अपमानित करना छोड़ दें

राहुल ने गाजियाबाद की घटना को शर्मनाक बताया, योगी बोले: जनता को अपमानित करना छोड़ दें

नयी दिल्ली, 15 जून कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के मामले पर मंगलवार को कहा कि ऐसी क्रूरता समाज और धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर समाज में जहर फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना बंद करें।

राहुल गांधी ने इस घटना से संबंधित एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।’’

योगी आदित्यनाथ ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘प्रभु श्री राम की पहली सीख है-"सत्य बोलना" जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।’’

राहुल गांधी के ट्वीट और योगी आदित्यनाथ पर उनके हमले के बाद कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, ‘‘जिसकी पार्टी ने हलफनामे में भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया, जो स्वयं हिंदुओं को आतंकवादी कह चुका है वो आज भगवान राम के नाम को बदनाम करे, इस बात से कोई स्तब्ध नहीं। मगर जनाब प्राथमिकी की कॉपी में लिखे नामों को पढ़ लेते तो वोट बैंक के मोह में आकर यह ट्वीट करने की हिम्मत नहीं करते।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने रणदीप सुरजेवाला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप मुख्यमंत्री के साथ सन्त भी कहलाते हैं। क्या आपको शर्म व आत्मग्लानि नही होती जब आपकी नाक के नीचे श्रीराम मंदिर निर्माण के चढ़ावे में करोड़ों की हेराफेरी के तथ्य सामने आए पर कोई जाँच नही? जब मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास मनमानेपन-अपारदर्शिता का आरोप लगाते हैं और आप चुप हैं।’’

गौरतलब है कि गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई करने और जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोप में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित व्यक्ति का दावा है कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था।

पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि सूफी अब्दुल समद की पिटाई करने वालों में हिन्दू-मुसलमान मिलाकर कुछ छह लोग शामिल थे और सभी उनके द्वारा बेचे गए ताबीज को लेकर नाखुश थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul called the Ghaziabad incident shameful, Yogi said: Stop humiliating the public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे