राहुल और येचुरी ने फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के मारे जाने पर दुख जताया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:56 IST2021-07-16T19:56:52+5:302021-07-16T19:56:52+5:30

Rahul and Yechury expressed grief over the death of photojournalist Danish Siddiqui | राहुल और येचुरी ने फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के मारे जाने पर दुख जताया

राहुल और येचुरी ने फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के मारे जाने पर दुख जताया

नयी दिल्ली, 16 जुलाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अफगानिस्तान में सैनिकों और तालिबान के बीच चल रही लड़ाई की कवरेज करने के दौरान भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के मारे जाने पर दुख जताया और कहा कि भारत सरकार को उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दानिश सिद्दीकी के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह दानिश के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द घर वापस लाने की व्यवस्था करे।’’

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘दानिश सिद्दीकी की मौत हैरान करने वाली और आसमयिक है। वह सबसे तेजी से उभरते फोटो पत्रकारों में से एक थे। वह अपने पीछे बेहतरीन रिकॉर्ड छोड़कर गए हैं। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है।’’

गौरतलब है कि समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी शुक्रवार को अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में अफगान सैनिकों और तालिबान आतंकवादियों के बीच भीषण लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गए।

सिद्दीकी की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच थी। वह युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू होने के बाद पिछले कुछ दिनों से बदतर हो रही सुरक्षा स्थिति की कवरेज कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul and Yechury expressed grief over the death of photojournalist Danish Siddiqui

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे