PM मोदी के भाषण में राजीव गांधी के जिक्र पर भड़के राहुल और प्रियंका, कहा-मेरे पिता का नाम भी आपको नहीं बचा पाएगा

By स्वाति सिंह | Published: May 5, 2019 01:57 PM2019-05-05T13:57:06+5:302019-05-05T13:58:14+5:30

शनिवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का जिक्र किया। उन्होंने कहा था कि आपके (राहुल गांधी) पिता को उनके दरबारी मिस्टर क्लीन कहा करते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में हुआ।

Rahul and Priyanka, who said in the speech of Rajiv Gandhi in PM Modi's speech - my father's name will not be able to save you. | PM मोदी के भाषण में राजीव गांधी के जिक्र पर भड़के राहुल और प्रियंका, कहा-मेरे पिता का नाम भी आपको नहीं बचा पाएगा

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 'मोदी जी, अब लड़ाई खत्म हो गई है।

Highlightsराहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को लेकर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का सख्त अंदाज में जवाब दिया है राहुल ने कहा है कि आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी पर पीएम मोदी के हमले पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 'मोदी जी, अब लड़ाई खत्म हो गई है। आपका कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। मेरे खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। राहुल ने लिखा की मेरा बहुत सारा प्यार।'

उधर, प्रियंका गांधी ने लिखा 'शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।

बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का जिक्र किया। उन्होंने कहा था कि आपके (राहुल गांधी) पिता को उनके दरबारी मिस्टर क्लीन कहा करते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में हुआ। नामदार ये अंहकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को माफ नहीं करता। 

महामिलावट आने से देश को पांच खतरे
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को 'महामिलावट' बताते हुए कहा कि ऐसी सरकार आने से देश को पांच खतरे हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'महामिलावटी लोगों के आने से देश को पांच खतरे हैं। पहला खतरा भ्रष्टाचार, दूसरा खतरा अस्थिरता, तीसरा खतरा जातिवाद, चौथा खतरा वंशवाद और पांचवां बड़ा खतरा कुशासन का है।' 

पीएम ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लोगों को मजबूत भारत के लिए, मजबूत सरकार के अपने संकल्प पर अडिग रहना है। मजबूर और अवसरवाद की इस महामिलावट का पंजा बहुत खतरनाक है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा महामिलावटी गठबंधन देश को मजबूत सरकार नहीं दे सकते। बकौल पीएम, 'बीएसपी के कार्यकाल में ऐंबुलेंस से लेकर ताजमहल तक सुरक्षित नहीं था और एसपी के कार्यकाल में तो बालू से लेकर घर के टोंटी भी सुरक्षित नहीं थी।'

Web Title: Rahul and Priyanka, who said in the speech of Rajiv Gandhi in PM Modi's speech - my father's name will not be able to save you.