राफेल विवाद: अरविंद केजरीवाल का आरोप- 'सेना के साथ हुआ धोखा', मायावती ने कहा- माफी मांगे मोदी

By विनीत कुमार | Published: April 10, 2019 11:28 AM2019-04-10T11:28:29+5:302019-04-10T11:37:38+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में केंद्र सरकार की शुरुआती आपत्ति को बुधवार को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने कहा कि लीक हुए दस्तावेज भी कोर्ट में मान्य होंगे।

Rafale deal arvind kejriwal slams pm modi after supreme court dismisses preliminary objections | राफेल विवाद: अरविंद केजरीवाल का आरोप- 'सेना के साथ हुआ धोखा', मायावती ने कहा- माफी मांगे मोदी

अरविंद केजरीवाल और मायावती (फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में लीक हुए दस्तावेजों पर कहा कि ये मान्य हैं कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल और मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशानामायावती ने रक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की, देश को गुमराह करने का लगाया आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राफेल मामले पर केंद्र सरकार को लगे झटके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की बात से साबित हो गया है कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ है और देश की सेना से धोखा किया गया है। केजरीवाल ने साथ ही लिखा कि जुर्म को छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश हुई।

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी निशाना साधा है और कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही मायावती ने रक्षा मंत्री का इस्तीफा भी मांगा है।


 

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में केंद्र सरकार की शुरुआती आपत्ति को बुधवार को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने कहा कि लीक हुए दस्तावेज भी कोर्ट में मान्य होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि राफेल विमान सौदे के मामले पर फैसले को लेकर जहां तक पुनर्विचार का मामला है तो इस पर बाद में विस्तार से फैसला दिया जाएगा।

इससे पहले कोर्ट में केंद्र सरकार कहती रही है दस्तावेंजों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है। प्रशांत भूषण ने इसके विरोध में कहा था कि दस्तावेज सार्वजनिक हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राफेल पर केंद्र सरकार को लगे इस झटके से विपक्ष को बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है।

इमरान के बयान पर भी केजरीवाल ने पीएम मोदी को घेरा

केजरीवाल ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बयान पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।' 


गौरतलब है कि इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी जीते तो  दोनों देशों के बीच शांति बहाली की उम्मीद ज्यादा होगी। इमरान खान ने कहा कि अगर भारत की अगली सरकार विपक्ष के हाथ में आती है तो वह कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ किसी नतीजे पर पहुंचने से डरेगी। इमरान ने कहा, 'संभवत: बीजेपी- एक दक्षिणपंथी पार्टी- अगर जीत हासिल करती है तो कश्मीर पर किसी समझौते पर पहुंचा जा सकता है।'

Web Title: Rafale deal arvind kejriwal slams pm modi after supreme court dismisses preliminary objections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे