राफेल सौदे को लेकर ट्वीटर पर घमासान: राहुल गांधी ने की JPC की मांग, शाह ने दिया जवाब- 'झूठी पार्टी कांग्रेस'

By स्वाति सिंह | Published: August 30, 2018 01:36 AM2018-08-30T01:36:52+5:302018-08-30T01:36:52+5:30

बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने जेपीसी को 'झूठी पार्टी कांग्रेस' बताया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का 'राष्ट्र को मूर्ख बनाने का झूठ स्पष्ट है।

Rafael Deals: Rahul Gandhi's demand for JPC, Shah gave the answer - 'false party Congress' | राफेल सौदे को लेकर ट्वीटर पर घमासान: राहुल गांधी ने की JPC की मांग, शाह ने दिया जवाब- 'झूठी पार्टी कांग्रेस'

राफेल सौदे को लेकर ट्वीटर पर घमासान: राहुल गांधी ने की JPC की मांग, शाह ने दिया जवाब- 'झूठी पार्टी कांग्रेस'

नई दिल्ली, 30 अगस्त: राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी नेताओं के बीच ट्विटर पर खूब घमासान चल रहा है। ट्वीटर पर राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग की।जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार कर दिया। 

बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने जेपीसी को 'झूठी पार्टी कांग्रेस' बताया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का 'राष्ट्र को मूर्ख बनाने का झूठ स्पष्ट है।' शाह ने ट्विटर पर दिए जवाब में गांधी के ट्वीट को टैग किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अलग- अलग स्थानों पर विमान की कीमत अलग- अलग बताई है।


अपने ट्वीट में गांधी ने मोदी सरकार द्वारा किए गए राफेल सौदे का बचाव करने को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली पर हमला किया था।

शाह ने ट्वीट किया, 'आपने राफेल की कीमत दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में अलग अलग बताई, जिससे देश को मूर्ख बनाने का आपका झूठ स्पष्ट है । लेकिन राष्ट्र का आईक्यू आपसे ज्यादा है।'

जीपीसी जांच की गांधी की मांग और 24 घंटे में जेटली को जवाब देने के व्यंगात्मक सुझाव पर शाह ने कहा, '24 घंटे क्यों जब आपके पास आपकी जेपीसी-झूठी पार्टी कांग्रेस है।'

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Rafael Deals: Rahul Gandhi's demand for JPC, Shah gave the answer - 'false party Congress'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे