लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोरोना के टेस्ट पर उठे सवाल, दो मरीजों के दो-दो जांच में आया अंतर, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: April 20, 2020 18:52 IST

पटना की खाजपुरा रहने वाली इस महिला का कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई थी और महिला पिछले 1 महीने से अपने घर में बंद थी.

Open in App

पटना: बिहार में किये जा रहे कोरोना वायरस टेस्ट को लेकर अब प्रश्न चिन्ह लगने लगा है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि जांच की रिपोर्ट में अंतर आने लगा है. दरअसल, वैशाली जिले के रहने वाले युवक की पहले की गई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन उसके मरने के बाद जब फिर से जांच कराई गई तो वह निगेटिव आया. इसके बाद अब पटना के खाजपुरा की रहने वाली कोरोना से संक्रमित महिला रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है. जबकि दो दिन पहले इस महिला के रिपोर्ट पटना एम्स में जांच के बाद पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन अब रिपोर्ट अचानक से निगेटिव हो गई है. 

ऐसे में बिहार में हो रहे कोरोना के जांच की सच्चाई पर ही सवाल उठने लगे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि ऐसा कैसे हुआ? इस बारे में विशेषज्ञों से बात की जाएगी. यहां बता दें कि दो दिन पहले ही पटना की खाजपुरा की रहनेवाली महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट को पटना एम्स ने पॉजिटिव बताया था, उस रिपोर्ट को क्रॉस चेक करने के लिए पटना के आरएमआरआइ और एनएमसीएच ने जो सैंपल्पस लिए थे. अब उसकी जांच रिपोर्ट आज निगेटिव पाई गई है. 

उसके पहले वैशाली जिले के राघोपुर निवासी नवल किशोर राय की मौत पटना एम्स में पिछले दिन मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर बताया था कि मृतक मरीज कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था और उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद अस्पताल ने उसका शव जिला प्रशासन को पूरी एहतियात से सौंपा और प्रशासन ने कोरोना मरीज के लिए जारी गाइडलाइन की तहत मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया. 

अब उसी मृतक मरीज नवल किशोर राय की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसे लेकर संदेह की स्थिति बन गई है. कहा जा रहा है कि मरीज की जांच रिपोर्ट को क्रॉस चेकिंग के लिए राजेंद्र मेडिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट (आरएमआरआइ) भेजा गया था. सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने इसकी पुष्टि की है. आरएमआरआइ के पहले सिविल सर्जन की टीम ने भी महिला की कोरोना जांच का नमूना लिया, बाद में एनएमसीएच की टीम ने भी कोरोना जांच का नमूना लिया था. अब दोनों नमूने जांच के बाद निगेटिव पाए गए हैं.

पटना की खाजपुरा रहने वाली इस महिला का कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई थी और महिला पिछले 1 महीने से अपने घर में बंद थी. किसी के संपर्क में आने को लेकर भी संदेह नहीं था. उसके करीबियों का जो सैंपल टेस्ट लिया गया सभी के सभी नेगेटिव आए और अब उस महिला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है. 

ऐसे में अब यह सवाल उठना लाजमी है कि पटना एम्स में हो रही को रोना की जांच रिपोर्ट सही है या फिर गलत है. इतना ही नहीं पटना के शरणम हॉस्पिटल की नर्स के साथ भी रिपोर्ट बदलने का वाकया हुआ था. खाजपुरा की रहनेवाली यह महिला 17 अप्रैल को एम्स पटना में भर्ती हुई थी, उसे उसके पडोसी ने सर्दी-खांसी और सांस लेने में हो रही परेशानी को देखते हुए भर्ती कराया था. 

यहां बता दें कि राज्य में अबतक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जबकि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 96 हो चुकी है. वहीं, आज मधेपुरा जिले के चौसा में कोरोना संदिग्ध की मौत पर लोग डरे हुए हैं. दिल्ली से लौटे युवक बुखार से पीडित था. सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. 

पीएससी प्रभारी ने रविवार को उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां से उसे भागलपुर भेज दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद उसका सैम्पल लिया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. डीपी गुप्ता ने बताया कि सैम्पल जांच में भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा