पंजाब के वित्त मंत्री ने मांडविया से मुलाकात की, बठिंडा में ‘फार्मास्युटिकल पार्क’ बनाने की मांग की

By भाषा | Updated: October 22, 2021 21:20 IST2021-10-22T21:20:34+5:302021-10-22T21:20:34+5:30

Punjab Finance Minister meets Mandaviya, demands setting up of 'Pharmaceutical Park' in Bathinda | पंजाब के वित्त मंत्री ने मांडविया से मुलाकात की, बठिंडा में ‘फार्मास्युटिकल पार्क’ बनाने की मांग की

पंजाब के वित्त मंत्री ने मांडविया से मुलाकात की, बठिंडा में ‘फार्मास्युटिकल पार्क’ बनाने की मांग की

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से शुक्रवार को मुलाकात की और बठिंडा में एक ‘फार्मास्युटिकल पार्क’ की स्थापना की मांग की।

पंजाब सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बादल ने कहा कि बठिंडा में एक ‘फार्मास्युटिकल पार्क’ के निर्माण से पूरे देश, विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख सहित उत्तरी क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पंजाब की अर्थव्यवस्था और कृषि में विविधता लाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

बयान में कहा गया है कि मांडविया ने बातों को सुना और बादल को आश्वासन दिया कि वह बठिंडा को सबसे ज्यादा तवज्जो देंगे।

बादल ने कहा कि बठिंडा में एक फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना से लगभग 1,00,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 2,00,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Finance Minister meets Mandaviya, demands setting up of 'Pharmaceutical Park' in Bathinda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे