Punjab Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी नवतेज चीमा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं मंत्री राणा गुरजीत सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी और बेटे के लिए 'बागी'

By भाषा | Published: January 23, 2022 08:39 PM2022-01-23T20:39:49+5:302022-01-23T21:08:53+5:30

Punjab Election 2022: पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने इंदर प्रताप के लिये 21 जनवरी को चीमा के पैतृक गांव बूसोवाल से चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

Punjab Election 2022 Congress candidate Navtej Singh Cheema campaigning against Punjab minister Rana Gurjit Singh independent candidate and 'rebel' son | Punjab Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी नवतेज चीमा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं मंत्री राणा गुरजीत सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी और बेटे के लिए 'बागी'

राणा गुरजीत ने कांग्रेस के चारों नेताओं को कपूरथला आकर उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करने की चुनौती दी।

Highlightsसुल्तानपुर लोधी सीट से उनके बेटे की जीत होगी।कांग्रेस ने राणा को कपूरथला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।पंजाब कांग्रेस के चार नेताओं ने मंगलवार को सोनिया गांधी को पत्र लिखा।

Punjab Election 2022:  पंजाब में मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने अपने बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह के लिये आक्रामक चुनाव प्रचार शुरू किया है, जो कांग्रेस उम्मीदवार नवतेज सिंह चीमा के खिलाफ सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने इंदर प्रताप के लिये 21 जनवरी को चीमा के पैतृक गांव बूसोवाल से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। राणा ने दावा किया कि सुल्तानपुर लोधी सीट से उनके बेटे की जीत होगी। राणा गुरजीत ने रविवार को इंदर प्रताप के लिए विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों में चुनाव प्रचार किया।

चीमा समेत पंजाब कांग्रेस के चार नेताओं ने मंगलवार को सोनिया गांधी को पत्र लिख कर, राणा गुरजीत को पार्टी से निलंबित किये जाने की मांग की और आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों से पहले वह पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। कांग्रेस ने राणा को कपूरथला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

मंत्री ने कहा कि सोनिया को कांग्रेस के चार नेताओं की ओर से पत्र लिखे जाने के बाद उन्होंने अपने बेटे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का निर्णय किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इंदर प्रताप का समर्थन करें।

राणा गुरजीत ने कांग्रेस के चारों नेताओं को कपूरथला आकर उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करने की चुनौती दी है, जहां से वह कांग्रेस के टिकट पर दोबारा विधानसभा में पहुंचने की जुगत में हैं। यह पूछे जाने पर कि चीमा के खिलाफ प्रचार करने को लेकर पार्टी आलाकमान की ओर से क्या कोई कार्रवाई हुई है, राणा ने कहा कि इस मामले मे अब तक उन्हें कारण बताओ नोटिस नहीं मिला है।

उन्होंने दावा किया कि वह धन शोधन के एक मामले में पिछले साल सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस से खैरा को निकालने और भुलत्थ निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखने जा रहे हैं।

सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट पर से चीमा के खिलाफ इंदर प्रताप के बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने के निर्णय के बाद कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। पत्र लिखने वालों में चीमा के अलावा जालंधर उत्तर से विधायक अवतार सिंह जूनियर, फगवाड़ा विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल और पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैरा शामिल हैं। 

Web Title: Punjab Election 2022 Congress candidate Navtej Singh Cheema campaigning against Punjab minister Rana Gurjit Singh independent candidate and 'rebel' son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे