पंजाब के मुख्यमंत्री के पुत्र रनिंदर फेमा मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए

By भाषा | Published: November 19, 2020 03:32 PM2020-11-19T15:32:05+5:302020-11-19T15:32:05+5:30

Punjab Chief Minister's son Raninder appeared before ED in FEMA case | पंजाब के मुख्यमंत्री के पुत्र रनिंदर फेमा मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए

पंजाब के मुख्यमंत्री के पुत्र रनिंदर फेमा मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए

चंडीगढ़, 19 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पुत्र रनिंदर सिंह बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय के जालंधर कार्यालय में पेश हुए।

वह अपने वकील और कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे।

ईडी ने कथित तौर पर विदेश में अघोषित संपत्ति रखने के संबंध में फेमा के तहत एजेंसी द्वारा दर्ज एक मामले में रनिंदर को समन जारी किया था।

इससे पहले रनिंदर 27 अक्टूबर और छह नवंबर को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

ईडी ने 2016 में रनिंदर से पूछताछ की थी और उनसे स्विटरजरलैंड में धन के कथित अंतरण और ब्रिटिश वर्जिन द्वीपसमूह में एक न्यास और कुछ सहायक संस्थाएं खोलने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया था।

विदेश में कथित रूप से संपत्ति होने के मामले की पहले आयकर विभाग ने जांच की थी।

इससे पहले रनिंदर सिंह ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया था।

पिछले महीने कांग्रेस महासचिव और पार्टी प्रभारी हरीश रावत ने समन के समय को लेकर सवाल उठाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Chief Minister's son Raninder appeared before ED in FEMA case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे