कोटकपूरा गोलीबारी घटना की जांच के लिए पंजाब मंत्रिपरिषद ने लिया नई एसआईटी गठित करने का फैसला
By भाषा | Updated: April 27, 2021 01:09 IST2021-04-27T01:09:54+5:302021-04-27T01:09:54+5:30

कोटकपूरा गोलीबारी घटना की जांच के लिए पंजाब मंत्रिपरिषद ने लिया नई एसआईटी गठित करने का फैसला
चंडीगढ़, 26 अप्रैल पंजाब मंत्रिपरिषद ने 2015 के कोटकपूरा में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की कथित गोलीबारी की जांच के लिए नया विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का सोमवार को फैसला किया।
पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने सोमवार शाम संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए नई एसआईटी गठित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने गत नौ अप्रैल को पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर पेश की गई जांच रिपोर्ट को रद्द कर दिया था।
अदालत ने राज्य सरकार को मामले में दोबारा एसआईटी गठित करने को कहा था, जिसमें तत्कालीन आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को शामिल नहीं करने का भी निर्देश दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।