कोटकपूरा गोलीबारी घटना की जांच के लिए पंजाब मंत्रिपरिषद ने लिया नई एसआईटी गठित करने का फैसला

By भाषा | Updated: April 27, 2021 01:09 IST2021-04-27T01:09:54+5:302021-04-27T01:09:54+5:30

Punjab cabinet decided to set up new SIT to investigate Kotkapura firing incident | कोटकपूरा गोलीबारी घटना की जांच के लिए पंजाब मंत्रिपरिषद ने लिया नई एसआईटी गठित करने का फैसला

कोटकपूरा गोलीबारी घटना की जांच के लिए पंजाब मंत्रिपरिषद ने लिया नई एसआईटी गठित करने का फैसला

चंडीगढ़, 26 अप्रैल पंजाब मंत्रिपरिषद ने 2015 के कोटकपूरा में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की कथित गोलीबारी की जांच के लिए नया विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का सोमवार को फैसला किया।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने सोमवार शाम संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए नई एसआईटी गठित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया है।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने गत नौ अप्रैल को पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर पेश की गई जांच रिपोर्ट को रद्द कर दिया था।

अदालत ने राज्य सरकार को मामले में दोबारा एसआईटी गठित करने को कहा था, जिसमें तत्कालीन आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को शामिल नहीं करने का भी निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab cabinet decided to set up new SIT to investigate Kotkapura firing incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे