VIDEO: उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकाप्टर, पुणे में भयंकर हादसा, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 2, 2024 12:35 PM2024-10-02T12:35:23+5:302024-10-02T12:35:23+5:30
Pune Helicopter Crash Video: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और उसमें आग लग जाने से दो पायलट और एक इंजीनियर समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकरी दी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली स्थित निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ के हेलीकॉप्टर ने यहां ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ान भरी और वह मुंबई के जुहू जा रहा था।
Pune Helicopter Crash Video: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और उसमें आग लग जाने से दो पायलट और एक इंजीनियर समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकरी दी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली स्थित निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ के हेलीकॉप्टर ने यहां ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ान भरी और वह मुंबई के जुहू जा रहा था। इस दौरान सुबह 7:40 बजे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के नजदीक बावधन क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके के पास हुई। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।
#WATCH | महाराष्ट्र के पुणे में बावधन के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। चॉपर में 3 लोग सवार थ। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।#Pune#HelicopterCrashpic.twitter.com/8QrO6xqFOt
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 2, 2024
अग्निशमन विभाग के वाहनों के साथ हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।’’ पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया कि हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से उड़ा और बावधान के पास पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने भी कहा कि यह घटना सुबह 7:40 बजे हुई । उन्होंने पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त, अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर दिल्ली स्थित निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ का था।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, दमकल वाहन और पानी के टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए हैं। पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अनिल डिमले ने बताया, ‘‘मृतकों की पहचान गिरीश कुमार, प्रीतम सिंह भारद्वाज और परमजीत सिंह के रूप में हुई है।’’ पिंपरी चिंचवाड़ के संयुक्त पुलिस आयुक्त शशिकांत महावरकर ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब साढ़े सात बजे ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से उड़ान भरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के असल कारण स्पष्ट हो सकेंगे।’’