प्रदर्शनकारियों ने शव सड़क पर रख दिल्ली-मेरठ राजमार्ग किया अवरुद्ध
By भाषा | Updated: October 12, 2021 23:49 IST2021-10-12T23:49:47+5:302021-10-12T23:49:47+5:30

प्रदर्शनकारियों ने शव सड़क पर रख दिल्ली-मेरठ राजमार्ग किया अवरुद्ध
गाजियाबाद, 12 अक्टूबर एक युवक के रेल की पटरियों के पास मृत पाए जाने के बाद गुस्साए परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार दोपहर को मोदीनगर के सिकरी गांव के समीप दिल्ली-मेरठ राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया।
युवक की पहचान कैलाश कॉलोनी के हिमांशु गिरी के रूप में की गयी है। उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसकी पीट- पीटकर हत्या की गयी और दावा किया कि उसके सिर पर चोट के निशान दिखायी दे रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए उसका शव रेल की पटरियों पर फेंक दिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने सिकरी के समीप दिल्ली-मेरठ राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया और युवक का शव सड़क पर रख दिया। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही।
बाद में पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें शांत कराया और आश्वासन दिया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इस बीच, मोदीनगर पुलिस ने सोमवार को राज टॉकीज चौराहे पर राजमार्ग को अवरुद्ध करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। वे 14 वर्षीय लड़की हिमांशी की मौत का विरोध कर रहे थे। हिमांशी को बुखार होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।