"अपराध रोकने के लिए शराब की जगह भांग-गांजे को दें बढ़ावा,"- BJP MLA के विवादित बयान पर भड़की कांग्रेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2022 10:53 AM2022-07-25T10:53:18+5:302022-07-25T11:01:29+5:30

भाजपा विधायक के शराब की जगह लोगों को भांग और गांजा परोसने की बात पर सीएम बघेल ने कहा, ‘‘...जब केंद्रीय एजेंसियां 10 ग्राम गांजा की जब्ती के लिए मुंबई में भटक रही हैं तो उनके (भाजपा) वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि गांजा का सेवन करना चाहिए।’’

Promote bhang ganja instead liquor stop crime Congress furious controversial statement BJP MLA Krishnamurti Bandhi | "अपराध रोकने के लिए शराब की जगह भांग-गांजे को दें बढ़ावा,"- BJP MLA के विवादित बयान पर भड़की कांग्रेस

फोटो सोर्स: Twitter @DrBandhi

Highlightsअपराध रोकने के लिए शराब के विकल्प के तौर पर भांग और गांजा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए।भाजपा विधायक के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। सीएम बघेल ने इसे लेकर केन्द्र पर निशाना साधा है और कहा नेता को दिल्ली सरकार से इसकी मांग करनी चाहिए।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने नशे के लिए शराब के विकल्प के तौर पर भांग और गांजा के उपयोग को बढ़ावा दिये जाने का सुझाव दिया है। बांधी ने दावा किया कि इन पदार्थों (भांग और गांजा) का नशा करने वाले व्यक्ति बलात्कार, हत्या और डकैती जैसे अपराध नहीं के बराबर करते हैं। 

भाजपा विधायक के इस बयान से सियासी बवाल शुरू हो गया है। वहीं कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। 

कांग्रेस ने भाजपा विधायक के बयान पर सवाल खड़े किए 

विधायक ने राज्य के गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में शनिवार को एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से यह बात कही है। वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने उनके इस बयान पर सवाल किया है कि एक जनप्रतिनिधि नशे को बढ़ावा कैसे दे सकता है। आपको बता दें कि बांधी मस्तूरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। 

भांग और गांजा को लेकर क्या है कानून

अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गांजा की बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध है, जबकि भांग को कानून के तहत अनुमति प्राप्त है। 

क्या है पूरा मामला

राज्य में मद्य निषेध के कांग्रेस के चुनावी वादे के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए बांधी ने कहा, ‘‘हम राज्य विधानसभा में पहले भी यह मुद्दा उठा चुके हैं और 27 जुलाई को इस विषय को फिर से उठाएंगे, जब (कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा में) विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उस दिन चर्चा करेंगे।’’ 

इसके बाद विधायक ने कहा, ‘‘...यह मेरा व्यक्तिगत विचार है और पूर्व में विधानसभा में इसकी चर्चा कर चुका हूं। मैंने कहा था कि बलात्कार, हत्या और झगड़े की वजह कहीं न कहीं शराब है, लेकिन मैंने (सदन में) सवाल किया था कि क्या भांग का सेवन करने वाले किसी व्यक्ति ने कभी बलात्कार, हत्या या डकैती की है?... शराब को प्रतिबंधित करने के लिए एक कमेटी गठित की गई है। ’’

नशा करने वालों को परोसना चाहिए भांग और गांजा- भाजपा नेता

इस पर भाजपा नेता ने आगे कहा, ‘‘कमेटी को यह विचार करना चाहिए कि हम भांग और गांजा की ओर कैसे बढ़ सकते हैं। यदि लोग नशा करना चाहते हैं तो उन्हें उस तरह की चीजें परोसी जानी चाहिए, जिनका सेवन करने के बाद हत्या, बलात्कार या अन्य अपराध नहीं किये जाते हैं। यह मेरा व्यक्तिगत विचार है।’’ 

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कैसे नशा को बढ़ावा दे सकते है- कांग्रेस ने साधा निशाना

विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस की बिलासपुर जिला इकाई के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने रविवार को कहा कि तीन बार विधायक चुने गए और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बांधी नशे को बढ़ावा देने का ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के विचार एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं।’’ 

क्या बोले सीएम भूपेश बघेल 

बहरहाल, विधायक की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी तरह की लत ठीक नहीं होती। उन्होंने विधायक पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह चाहते हैं कि देश में गांजा के सेवन को कानूनी तौर पर अनुमति दी जाए तो उन्हें केंद्र से इसकी मांग करनी चाहिए। 

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा नेता पर किया कटाक्ष

दिल्ली से यहां रायपुर हवाई अड्डा पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘...जब केंद्रीय एजेंसियां 10 ग्राम गांजा की जब्ती के लिए मुंबई में भटक रही हैं तो उनके (भाजपा) वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि गांजा का सेवन करना चाहिए। गांजा प्रतिबंधित है और उन्हें पहले केंद्र में अपनी सरकार से इसकी (गांजा सेवन की अनुमति) मांग करनी चाहिए। वैसे किसी भी तरह की लत ठीक नहीं होती।’’

Web Title: Promote bhang ganja instead liquor stop crime Congress furious controversial statement BJP MLA Krishnamurti Bandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे