शहीद की बेटी से बोलीं प्रियंका गांधी, डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने में मदद करूंगी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 19, 2019 08:57 AM2019-02-19T08:57:18+5:302019-02-19T08:57:18+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है

Priyanka Gandhi says to pulwama martyr daughter i will help to your education | शहीद की बेटी से बोलीं प्रियंका गांधी, डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने में मदद करूंगी

शहीद की बेटी से बोलीं प्रियंका गांधी, डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने में मदद करूंगी

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले में शहीद उन्नाव के निवासी अजीत कुमार आजाद के बेटी ईशा से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन पर बात की। प्रियंका ने शहीद अजीत कुमार की बेटी से बातचीत के दौरान उनके डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने में मदद का आश्वासन दिया।
 
यह बातचीत उन्नाव की पूर्व कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन ने करवाई। शहीद अजीत कुमार की बेटी ईशा ने बताया कि प्रियंका ने उनसे पूछा कि वह आगे क्या करना चाहती हैं। तो उन्होंने कहा कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की मदद करना चाहती हैं, इस पर प्रियंका ने वादा किया वह उनकी पूरी मदद करेंगी। शहीद के पिता प्यारेलाल ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो भरोसा मेरे परिवार को दिया है, उससे इस दुख की घड़ी में हम लोगों को सदमे से उबरने में मदद मिलेगी। 

बता दें कि अजीत कुमार आजाद सीआरपीएफ की 115वीं बटैलियन में तैनात थे। मेरे पिता के साथ भी ऐसा ही हुआ था प्रियंका गांधी ने पुलवामा के ही एक और शहीद जवान अवधेश कुमार यादव के पिता से बात की थी। वह यूपी के चंदौली के रहने वाले थे। प्रियंका ने इस दौरान कहा था कि मेरे पिता के साथ भी ऐसा ही हुआ था। इसलिए मैं आपका दुख समझ सकती हूं।

14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

Web Title: Priyanka Gandhi says to pulwama martyr daughter i will help to your education

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे