आरआईएनएल का निजीकरण : तेदेपा विधायक श्रीनिवास राव ने विरोध में दिया इस्तीफा

By भाषा | Updated: February 6, 2021 17:17 IST2021-02-06T17:17:39+5:302021-02-06T17:17:39+5:30

Privatization of RINL: TDP MLA Srinivas Rao resigns in protest | आरआईएनएल का निजीकरण : तेदेपा विधायक श्रीनिवास राव ने विरोध में दिया इस्तीफा

आरआईएनएल का निजीकरण : तेदेपा विधायक श्रीनिवास राव ने विरोध में दिया इस्तीफा

विशाखापट्टनम, छह फरवरी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता जी श्रीनिवास राव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने यहां स्थित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के इस्पात संयंत्र के निजीकरण के केंद्र के फैसले के विरोध में आंध्र प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

विशाखापट्टनम उत्तरी सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीनिवास राव ने कहा कि इस्तीफे का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है।

इस बीच इस्पात संयंत्र के निजीकरण के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में लगातार दूसरे दिन संयंत्र से संबद्ध सभी मजदूर संघों और नागरिक संस्थाओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

निवेश एवं लोक संपदा प्रबंधन सचिव तूहिन कांत पांडे ने तीन फरवरी को ट्वीट कर कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस्पात उत्पादक आरआईएनएल के निजीकरण को मंजूरी दे दी है।

आरआईएनएल की रणनीतिक बिक्री से प्राप्त रकम अगले वित्त वर्ष के विनिवेश लक्ष्य का हिस्सा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Privatization of RINL: TDP MLA Srinivas Rao resigns in protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे