राहुल गांधी से चार साल से नहीं मिलने वाले बयान पर पृथ्वीराज चव्हाण ने दी सफाई, कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: June 4, 2022 04:11 PM2022-06-04T16:11:07+5:302022-06-04T16:13:10+5:30

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने राहुल गांधी से चार साल से नहीं मिलने वाले बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मैं ही ऐसा नहीं हूं बल्कि बहुत सारे ऐसे नेता हैं जो राहुल से काफी समय से नहीं मिले हैं।

Prithviraj Chavan clarifies over his have not met Rahul Gandhi in 4 years remark | राहुल गांधी से चार साल से नहीं मिलने वाले बयान पर पृथ्वीराज चव्हाण ने दी सफाई, कही ये बात

राहुल गांधी से चार साल से नहीं मिलने वाले बयान पर पृथ्वीराज चव्हाण ने दी सफाई, कही ये बात

Highlightsचव्हाण 'जी-23' का हिस्सा हैं, जिसे पिछले कुछ वर्षों में लगातार चुनावी झटके झेलने पड़े हैं। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मैं जब भी दिल्ली में होता हूं तो कभी-कभार डॉ मनमोहन सिंह से मिलता हूं।

नासिक: कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अपनी उस टिप्पणी पर सफाई दी है कि वह पिछले चार वर्षों में राहुल गांधी से नहीं मिले हैं। उनसे जब पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से मुलाकात के बारे में उनकी टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो चव्हाण ने कहा, "उन्होंने संगठन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह अपने तरीके से प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं और देश-विदेश में जा रहे हैं। हर बार उनसे मिलना जरूरी नहीं।"

कांग्रेस में असंतुष्टों के एक समूह के सदस्य चव्हाण ने आगे कहा कि यह सिर्फ उनके बारे में नहीं था। चव्हाण ने कहा, "दो साल के लिए कोविड-19 था। इस दौरान कोई किसी से नहीं मिला। संगठन में अपने पद से इस्तीफा देने से पहले भी वह हमें संगठन से संबंधित कार्यों के लिए महासचिव से मिलने के लिए कहते थे।" इस सप्ताह की शुरुआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि वह पिछले चार वर्षों में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से नहीं मिल पाए हैं।

गुरुवार को टाइम्स ऑफ इंडिया के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि उदयपुर में हाल ही में कांग्रेस के सम्मेलन में कोई 'चिंतन' या आत्मनिरीक्षण नहीं था। इस दौरान उन्होंने कहा था, "मैं जब भी दिल्ली में होता हूं तो कभी-कभार डॉ मनमोहन सिंह से मिलता हूं। लेकिन उनकी तबीयत पहले जैसी नहीं रही। वह हमेशा मेहमाननवाजी और बात करने के लिए तैयार रहते हैं। जब भी मैंने समय मांगा मैं सोनिया गांधी से भी मिला हूं, लेकिन मैं राहुल गांधी से लंबे समय से नहीं मिल पाया हूं। मुझे लगता है कि चार साल हो गए हैं। ऐसी शिकायत है कि पार्टी नेतृत्व उतना सुलभ नहीं है जितना होना चाहिए।"

चव्हाण 'जी-23' का हिस्सा हैं, जिसे पिछले कुछ वर्षों में लगातार चुनावी झटके झेलने पड़े हैं। पोडकास्ट में उन्होंने यह भी कहा था कि हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले कपिल सिब्बल ने दृढ़ता से महसूस किया कि कांग्रेस नेतृत्व को ईमानदार सलाह नहीं मिल रही है और 'नामांकित' व्यक्ति केवल वही सलाह देते हैं जो नेतृत्व को पसंद है।

Web Title: Prithviraj Chavan clarifies over his have not met Rahul Gandhi in 4 years remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे