प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल में कांग्रेस पर जबरदस्त हमला, बोले- "जो विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं, वे यहां सरकार में आने के बाद क्या करेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 9, 2022 04:27 PM2022-11-09T16:27:26+5:302022-11-09T16:32:47+5:30

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर भाजपा की जीत के लिए धुंआधार प्रचार करने के लिए सुजानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को कांटे की टक्कर दे रही विपक्षी दल कांग्रेस की जमकर आलोचना की और उसे गैर-जिम्मेदार पार्टी बताया।

Prime Minister Narendra Modi's tremendous attack on Congress in Himachal, said - "Those who cannot fulfill the responsibility of the opposition, what will they do after coming here in the government" | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल में कांग्रेस पर जबरदस्त हमला, बोले- "जो विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं, वे यहां सरकार में आने के बाद क्या करेंगे"

ट्विटर से साभार

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि गैरजिम्मेदार कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी ठीक तरीके से नहीं निभा सकती है नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग न तो हिमाचल और न ही हिमाचल के लोगों की परवाह करते हैंकांग्रेस उड़ीसा में साफ, तेलंगाना से गायब, यूपी-बिहार ने तो पहले ही कांग्रेस को विदा कर दिया है

हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर भाजपा की जीत के लिए धुंआधार प्रचार करने के लिए हमीरपुर के सुजानपुर पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा को कांटे की टक्कर दे रही विपक्षी दल कांग्रेस की जमकर आलोचना की।

कांग्रेस को गैरजिम्मेदार बताते हुए पीएम मोदी ने जमसभा में कहा,  "जो (कांग्रेस) विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं, आपके सवालों को लेकर हिलते भी नहीं हैं, वे यहां सरकार में आने के बाद आपके लिए क्या करेंगे? ऐसे लोगों पर भरोसा कर सकते हैं क्या? इसलिए अब हिमाचल के लोगों ने भी ठान लिया है कि अब तो कांग्रेस को हिमाचल से निकालना ही पड़ेगा।"

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस को हमेशा यही लगता है कि हिमाचल की जनता 5 साल भाजपा और 5 साल कांग्रेस की नीति पर चलेगी। यही कारण है कि कांग्रेस वाले न तो हिमाचल और न ही हिमाचल के लोगों की परवाह नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही देश के कुछ राज्यों में हुए उपचुनावों के परिणाम आए हैं। जहां कभी भाजपा को बहुत कमजोर माना जाता था वहां भी लोगों ने कमल का फूल खिला दिया लेकिन कांग्रेस जहां बहुत ताकतवर हुआ करती थी, वहां पर भी उसकी स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती ही जा रही है।

कांग्रेस को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि कांग्रेस उड़ीसा से गायब, तेलंगाना में साफ, उत्तर प्रदेश और बिहार ने तो बहुत पहले ही कांग्रेस को विदा कर दिया है क्योंकि वो खुद को जनता से भी ऊपर मानती है और उसी का नतीजा है कि कांग्रेस धीरे-धीरे हर जगह से साफ हो गई।

कांग्रेस पर हिमाचल की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने वर्षों के शासन में कांग्रेस ने जिस तरह हिमाचल के साथ विश्वासघात किया है उसके सबसे बड़े भुक्तभोगी हिमाचल के ही लोग हैं। कांग्रेस ने हिमाचल को हर बुनियादी चीज के लिए तरसा दिया था। वहीं भाजपा ने हिमाचल के हर घर को बुनियादी सुविधा से जोड़ने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है।

सुजारपुर की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां के लोगों को जितना जानता हूं। इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि इस बार हिमाचल के लोग खुद चुनाव लड़ रहे हैं, खुद ही अपना नेतृत्व कर रहे हैं और दोबारा भाजपा को वोट देकर जयराम ठाकुर को सरकार बनाने का मौका जरूर देंगे।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi's tremendous attack on Congress in Himachal, said - "Those who cannot fulfill the responsibility of the opposition, what will they do after coming here in the government"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे