पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुये बताया आखिर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना इतना जरूरी क्यों था?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2019 20:33 IST2019-08-08T20:33:14+5:302019-08-08T20:33:14+5:30
भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख - में बांट दिया था ।

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुये बताया आखिर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना इतना जरूरी क्यों था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (8 अगस्त) को देश को संबोधित किया। उन्होंने ये संबोधन आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने पर किया। पीएम मोदी ने कहा, एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो अब दूर हो गई है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि आखिर केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला क्यों लिया है। पीएम मोदी ने कहा, केन्द्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के साथ कुछ कालखंड के लिए जम्मू कश्मीर को सीधे केंद्र सरकार के शासन में रखने का फैसला बहुत सोच समझकर लिया है।
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला बहुत सोच समझ कर लिया गया है। इसके पीछे की वजह समझना आपको जरूरी है। जब से वहाँ से गवर्नर रूल लगा है जिससे वहाँ की सरकार सीधे केंद्र सरकार के सम्पर्क में है। इसकी वजह से वहां गुड गवर्नेंस का प्रभाव जमीन पर दिखाई देने लगा है।
पीएम मोदी ने कह, पहले जो योजनाएं केवल कागज पर लटकी रहती थीं उन्हें जमीन पर उतारा जा रहा है। सड़कों, रेल लाइनों का काम हो, एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के काम को तेज गति से बढ़ाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश का लोकतंत्र इतना मजबूत है लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि जम्मू-कश्मीर में लाखों की संख्या में ऐसे भाई-बहन रहते हैं जिन्हें लोकसभा के चुनाव में वोट डालने का अधिकार था लेकिन उन्हें वहाँ के विधानसभा, नगरपालिका या नगरपंचायत के चुनाव में न तो चुनाव लड़ने का न ही वोट करने का अधिकार था। ये लोग हैं जो 1947 में पाकिस्तान से भारत आए थे, क्या इन लोगों के संग अन्याय ऐसे ही चलता रहता।
पीएम मोदी ने कहा, मैं जम्मू-कश्मीर को स्पष्ट करना चाहता हूँ कि आपका जनप्रतिनिधि आपके बीच से ही आएगा, आपके द्वारा ही चुना जाएगा। जैसे पहले एमएलए होते थे उसी तरह अभी भी होंगे, जैसे आपकी विधानसभा होती थी वैसे ही अभी भी होगी, जैसे आपके पहले सीएम होते थे अभी भी होंगे।
भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख - में बांट दिया था ।