प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में इस दिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खड़ का करेंगे उद्घाटन, राजधानी से जयपुर की दूरी होगी कम

By अंजली चौहान | Published: January 30, 2023 06:53 PM2023-01-30T18:53:59+5:302023-01-30T18:56:11+5:30

एक्सप्रेसवे के पहले खड़ के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी दौसा जाएंगे, जहां उनके और कार्यक्रम भी हो सकते हैं। 4 फरवरी को पीएम मोदी एक्सप्रेसवे के पहले खंड का उद्घाटन करेंगे।

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate Sohna-Dausa section of the Delhi-Mumbai Expressway on 4 February | प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में इस दिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खड़ का करेंगे उद्घाटन, राजधानी से जयपुर की दूरी होगी कम

(photo credit: ANI twitter)

Highlights 4 फरवरी को पीएम मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे।एक्सप्रेसवे से दिल्ली और जयपुर के बीच सफर करने से 2 घंटे कम लगेंगे।बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे से दिल्ली-मुंबई का सफर 12 से 13 घंटों में पूरा हो सकेगा।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जयपुर सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की नई सौगात सड़क यात्रा करने वाले लोगों को देने जा रहे हैं। दरअसल, दिल्ली से मुंबई के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खड़ का काम लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री 4 फरवरी को इसका उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद ये एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। 

एक्सप्रेसवे के पहले खड़ के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी दौसा जाएंगे, जहां उनके और कार्यक्रम भी हो सकते हैं। पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी और NHAI की ओर से तैयारियां की जा रही है। 1350 किलोमीटर लंबे दिल्ली मुंबई कॉरिडोर 8 लेन एक्सप्रेसवे का ये पहला फेज है जो 210 किलोमीटर है। 

गौरतलब है कि एक्सप्रेस पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली से जयपुर के बीच यात्रा के समय को लगभग दो घंटे कम कर देगा। 

12 घंटों में दिल्ली से मुंबई पहुंच जाएंगे आप 

दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात से होकर गुजरने वाले एक एक्सप्रेसवे से दिल्ली से मुंबई महज 12 से 13 घंटों में पहुंच सकेंगे। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की आधारशिला 2019 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रखी थी। 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi will inaugurate Sohna-Dausa section of the Delhi-Mumbai Expressway on 4 February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे