वीडियो: देखिए सुरक्षा घेरे को तोड़ हिमाचल में रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और बच्चों से मिले पीएम मोदी

By रुस्तम राणा | Published: November 5, 2022 05:59 PM2022-11-05T17:59:16+5:302022-11-05T18:12:24+5:30

ट्विटर पर न्यूज एजेंसी एनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी सोलन की सड़कों पर अपनी गाड़ी में बैठकर लोगों को हाथ हिलाकर उनके अभिवादन को स्वीकार कर रहे हैं। साथ ही जनता मोदी-मोदी के नारे लगा रही है।

Prime Minister Narendra Modi met locals during his roadshow in Solan, Himachal Pradesh today | वीडियो: देखिए सुरक्षा घेरे को तोड़ हिमाचल में रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और बच्चों से मिले पीएम मोदी

वीडियो: देखिए सुरक्षा घेरे को तोड़ हिमाचल में रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और बच्चों से मिले पीएम मोदी

शिमला: हिमाचल विधानसभा 2022 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राज्य के सोलन में एक रोड शो किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के काफिले पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसाए। पीएम मोदी ने खुद अपनी गाड़ी से उतरकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और बच्चों के अभिवादन को स्वीकार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी सुरक्षा की परवाह किए वगैर लोगों के पास पहुंचे। 

ट्विटर पर न्यूज एजेंसी एनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी सोलन की सड़कों पर अपनी गाड़ी में बैठकर लोगों को हाथ हिलाकर उनके अभिवादन को स्वीकार कर रहे हैं। साथ ही जनता मोदी-मोदी के नारे लगा रही है। इस बीच पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे लोगों मिलते हैं और बच्चों से स्वागत कार्ड लेकर उनका नाम पूछते हैं। 46 सेकंड इस वीडियो में जनता जयश्रीराम के नारे लगाती हुई सुनी जा सकती है। 

 

पीएम मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों को ‘‘स्वार्थी समूहों’’ के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि वे खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहते हैं, लेकिन सबसे भ्रष्ट हैं और समाज को विभाजित करने की साजिश में लगे हैं। उनके इस बयान को कई लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) पर हमले के रूप में देखा।

‘आप’ अक्सर खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ के रूप में वर्णित करती है और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देने के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव मैदान में भी है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। 68 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसके मुखिया (मुख्यमंत्री) जय राम ठाकुर हैं।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi met locals during his roadshow in Solan, Himachal Pradesh today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे