पंजाब में 27 जनवरी से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल

By भाषा | Published: January 20, 2021 09:06 PM2021-01-20T21:06:10+5:302021-01-20T21:06:10+5:30

Primary schools will open in Punjab from 27 January | पंजाब में 27 जनवरी से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल

पंजाब में 27 जनवरी से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल

चंडीगढ़, 20 जनवरी पंजाब के स्कूली शिक्षा विभाग ने 27 जनवरी से राज्य के सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है।

राज्य में पांचवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल इस महीने की शुरुआत में ही खुल चुके हैं।

शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने एक बयान में कहा, ‘‘अभिभावकों की मांग पर सरकार ने 27 जनवरी से सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है।’’

मंत्री ने कहा कि तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों को 27 जनवरी से स्कूल आने की अनुमति होगी। वहीं पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे।

सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे लगेंगी और बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अभिभावकों को लिखित सहमति देनी होगी।

सिंगला ने स्कूल प्रबंधनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत समुचित इंतजाम करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Primary schools will open in Punjab from 27 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे